Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Mar-2021

1 नाथ परिवार हमेशा से ही बजरंग बली का भक्त रहा है, अवसर कोई भी हो पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ हनुमान जी की सेवा करना नही भूलते। ऐसे ही 4 मार्च को छिन्दवाड़ा पहुचने के बाद दोनों नेताओं ने कल देर शाम जामसावली चमत्कारी हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाई। और हनुमानजी की पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। 2 स्याल घोघरी के अंतर्गत एमपी बिरला द्वारा संचालित मुआरी 2 निजी कोल ब्लॉक भूमिगत कोयला खदान मे सुबह-सुबह हुआ रूफ फाल की वजह से दबने से एक मजदूर की मौत हो गई एवं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी लगते हैं उमरेठ थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्काे, सहित जुन्नारदेव एसडीएम मधुवंतराव ध्रुवे व उमरेठ तहसीलदार पहुंचे मौके पर ।एवं घटना को लेकर कोल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट रफीक खान ने प्रबंधक पर लापरवाही बरतने एवं खदान क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने के लगाए गंभीर आरोप साथ ही साथ प्रबंधक पर मामला दर्ज कराए जाने की बात कही 3 जिसने भूमाफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई उसी को तथाकथित सफेदपोशों के इसारे पर बेघर कर दिया गया। वह भी गरीबों की ओर से हक की लड़ाई लडऩे वाले एक पूर्व पार्षद के घर को जेसीबी से रौंद डाला गया। नगर पालिका ने नोटिस दिया और नजूल पर काबिज पूर्व पार्षद के घर को उसके सामान के साथ तोड़ डाला गया। वहीं अमरवाड़ा के ही ग्रीन सिटी लैंड की भूमि होने के बाद भी कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के द्वारा किए गए कब्जे पर नजर तक नहीं घुमाई जा रही है। गुरूवार को नगर की पूर्व पार्षद दुर्गा वंशकार के कच्चे मकान पर जेसीबी चलाई गई। नगर पालिका द्वारा माना जा रहा था कि पूर्व पार्षद के द्वारा नजूल की भूमि पर अतिक्रमण किया गया । लेकिन यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किसी के इशारे पर हुई जिसे पूर्व पार्षद ने खुलकर बताया। कि उन्हे किसी बड़े अतिक्रमण की शिकायत करने की सजा मिली है। 4 पांढुर्ना में राजस्व एवं नगरपालिका विभाग की अवैध कॉलोनाइजर पर संयुक्त कारवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। शुक्रवार को तीन अलग अलग जगह अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई नालियों को जेसीबी से गिरा कर मिट्टी डाल दी गई और बनाये जा रहे रास्ता को भी समतल कर दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार रत्नेश ठावरे, हल्का पटवारी नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर के ब्राह्मणी हल्के की संतोषी माता वार्ड स्थित जमीन पर एवं गढ़ खापा हल्के की जमीन काटी जा रही प्लाटिंग के लिए 3 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। 5 करीब एक सप्ताह से लगातार दर्जन भर से अधिक कोरोना संक्रमितों के मिलने के कारण जिला एक बार फिर खतरे की सीमा पर पहुंचने लगा है। वैक्सीन लगाने के दौर में भी संक्रमितों की संख्या बढऩे से स्पष्ट है कि लोगों ने सावधानी बरतना छोड़ दिया है। शुक्रवार को दस व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने के बावजूद 122 आइसोलेशन में भर्ती हैं जबकि सप्ताह भर पूर्व यह संख्या करीब 35 थी।188 सैंपलों की जांच लंबित है। दस व्यक्ति आज स्वस्थ्य हुए है। सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है। जबकि अब तक कुल 2701 पाजिटिव हो चुके हैं। 6 पेट्रोल डीजल, रसोई की कीमतें क्षणिक है और जल्द से जल्द इसमें कंट्रोल कर लिया जाएगा। ईएमएस टीवी से मुलाकात के दौरान छिंदवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि कीमतों के बढऩे का मुख्य कारण अंतर्राष्टीय बाजार में वृद्धि है, और दूसरा कारण कोरोना के कारण दिए गए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज है। इस पर केन्द्र सरकार का मंथन जारी है संभव है कि जल्द से जल्द इन कीमतों पर राहत मिल जाए। 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आज पूरे प्रदेश में सेवा बने सद्भाव के रूप में जन्मदिन मनाया जा रहा है उसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले में भी भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में जिला अस्पताल में अपने समर्थकों के साथ फल वितरण कर जन्मदिन मनाया। 8 पँडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मंडी एवम अस्पताल में दीनदयाल रसोई के माध्यम से शुरू की गई 10 रुपये में भोजन व्यवस्था से करीब हजार -डेढ़ हजार लोगों को सुविधाएं मिलने लगी है। बताया जा रहा है कि यहा अलग अलग मेनू हर दिन बन रहा है जिसका लाभ लोगो के द्वारा लिया जा रहा है। 9 विवेकानंद कॉलोनी स्थित शिव गजानन मंदिर में आज सन्त गजानन गुणगान मंडल समिति द्वारा गजानन महाराज शेगाव वालो का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लेकिन कोरोना के संक्रमण के चलते इस साल भंडारा एवम पालकी यात्रा के कार्यक्रम को रद्द किया गया है। 10 अखिल भारतीय किरार समाज के सामाजिक सदस्यों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान की लंबी उम्र में अच्छे स्वास्थ्य की कामना हेतु हवन पूजन कराया। 11 स्टेडियम ग्राउंड में चल रहा है सांसद कप में देर शाम को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पूर्व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की। पूर्व प्रभारी मंत्री ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को बधाई भी दी और कहा कि देश प्रदेश एवं विश्व में छिंदवाड़ा का नाम छिंदवाड़ा के खिलाड़ी हमेशा ऐसे ही नाम रोशन करते रहे। 12 जुन्नारदेव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का जन्मदिवस भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में दीनदयाल पार्क में पौधा रोपण कर मनाया गया। पार्क में सबसे पहले सीएम के छाया चित्र पर तिलक लगा कर भगवान से उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वस्थ की कामना करते हुए पौधरोपण व स्वास्थ केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया स इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। 13 जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा वार्ड 6 में मुख्य सड़क के किनारे नाली निर्माण प्रारंभ कर  काम बंद कर दिया द्यनाली निर्माण के लिए खुदाई एक महीना पूर्व की गई  थी द्यजिसका  निर्माण कार्य रुका हुआ है द्यअब वार्ड वासियों को अपने घरों के अंदर प्रवेश करने पर परेशानी हो रही है द्यवहीं सड़क का आवागमन खनिज मटेरियल के व मिट्टी के कारण बाधित हो रहा है द्य 14 शिकारपुर भागवत ज्ञान कथा में चल रही भागवत कथा में कथावाचक पंडित वीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि भगवान को छल कपट मोह से रहित होकर निर्मल मन वाले व्यक्ति को ही प्राप्त कर सकते है । जब तक यह समर्पण भाव से अपने आप को भगवान के चरणारविन्द में समर्पित नही करेंगे तब तक आप मोक्ष को प्राप्त नही कर पाएंगे ।प्रहलाद चरित्र को सुनाते हुए पं शुक्ल ने बताया कि परमात्मा में किस तरह की प्रीति होना चाहिए, परमात्मा में कितना विश्वास होना चाहिए । इन सब के गूढ़ रहस्य को बताया। 15 ग्राम रामाकोना में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासन की कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुवे नगर के साईनाथ सेवा समिति रामाकोना द्वारा गजानन महाराज का प्रकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। परम्पनुसार गजानन महाराज के प्रकट दिन की पूर्व संध्या पालकी निकाली गई गण गण गणात बोते के गाने लगाकार नगर भ्रमण किया गया। साई नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष स्वपनिल सहारकर द्वारा दही हांडी फोड़ी गयी एवम प्रसाद वितरण किया गया। 16 उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एचजीएस पक्षवार द्वारा आज जिले के सौंसर विकासखंड के ग्राम रामाकोना के पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय रामाकोना की प्रभारी अधिकारी डॉ.श्वेता ठाकुर को सभी विभागीय लक्ष्य पूर्ण करने तथा पशुपालकों को केसीसी ऋण स्वीकृत होने पर ऋण राशि वितरित कराने के निर्देश दिए। 17 नशे की बुरी आदतों से युवाओंको बचाने के उद्देश्य डेनियल सन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रवींद्र नाफडे़ ने युवाओं से नारों के माध्यम से अपनी बात कहा। जागरूकता कार्यक्रम में इतिहास विभाग के प्रो प्रभाकर भुसानकर एवं प्रो निधि सजवान तथा एनएसएस के स्वयंसेवक देवेंद्र मालवीय, रवि टांडेकर, गोपाल नायक ,अमित पाल ,पंकज पाल एवं छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही। 18 5 साल पहले 15 साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले दोषी ज्ञानी गोंड को अमरवाड़ा अपर सत्र न्यायालय ने 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 2000 रुपए के अर्थदंड और धारा 366 मे 7 वर्ष की सश्रम कारावास और 1000 रुपए एवं धारा 506 के अंतर्गत 3 वर्ष की सश्रम कारावास और 200 रुपए से दंडित किया गया। प्रकरण मे शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक अधिकारी लोकेश घोरमारे द्वारा पैरवी की गई। 19 16 कू टवीटर की तरह ही एक ऐप है जो कि शीघ्र ही मध्यप्रदे’ा मे अस्तित्व मे आकर विस्तार लेगा। साफ्टवेयर कंपनी कू के सीईओ अप्रमेय राधाकृष्णन (बैंगलोर) ने उक्त संदर्भ मे प्रदे’ा के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी से उनके निजनिवास मे भेट कर उन्हे अपनी कंपनी की योजनाओ से अवगत कराया। दूरगामी सोच के धनी कमलनाथजी ने श्री अप्रमेय से भेंटकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इन्हे इस बात के लिये सहमत किया कि कू के हिंदी प्रकार का जब भी भारतवर्ष मे शुभारंभ होगा वे सबसे पहले मध्यप्रदे’ा और मध्यप्रदे’ा मे सबसे पहले छिंदवाडा को चयनित करेंगे। कू का यह स्वदे’ाी स्वरूप जिसमे विविध भारतीय भाषाये शामिल है नि’िचत ही वर्तमान युवा पीढी व भावी पीढी के ज्ञानवर्धन व विचारो के आदान प्रदान मे एक मील का पत्थर साबित होगा। 20 दादी जी कैसी हो आवाज सुनकर वृद्धा की आंखों में आंसू छलक आये। दरअसल गृह विज्ञान विभाग के अंतर्गत वृद्धजनों का हाल-चाल हाल चाल जानने शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थी वृद्ध आश्रम छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर वृद्ध आश्रम की गतिविधियों के साथ-साथ वृद्धजनों से भेंट की। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा एवं गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रीना मेश्राम विद्यार्थियों के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचे इनके साथ छिन्दवाड़ा से समाजसेवी विनोद तिवारी, गौरव अरोरा भी उपस्थित थे ।