Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Feb-2021

1. 31 अक्टूबर 2015 के बाद नागपुर से छिन्दवाड़ा पहली ब्राडगेज ट्रेन आज छिन्दवाड़ा पहुची तो राजनीतिक पार्टीयों ने इसे अपनी उपलब्धि बताया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने पूर्व सीएम कमलनाथ की देन बताया तो पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह ने 1997 से उनकी पार्टी का प्रयास कहा। स्टेशन प्रबंधक सन्तोष श्रीवास ने बताया कि 5 साल बाद चली इटवारी से छिन्दवाड़ा ट्रेन 170 टिकेट बिकी, और 250 यात्री छिन्दवाड़ा से रवाना हुए जिसमे 10615 रुपये का राजस्व रेलवे को मिला। 2 यूपीएससी एमपीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए शुरू किए गए ज्ञानाश्रय की पहली कक्षा आज सुबह 7 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू की गई जिसमें कलेक्टर सौरव सुमन ने पढ़ाते हुए मार्गदर्शन दिए। 3 कोरोना के बचाव के चलते राजस्व,पुलिस, नगरनिगम द्वारा मास्क लगाओ अभियान के तहत चलानी कार्यवाही की जा रही है,एक और जहा कोरोना की दूसरी लाट आने की सम्भवना के चलते प्रसासन अलर्ट चल रहा है और लोगों को सतर्क करने के लिए मास्क नाही लगाने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है जिसमे नगर निगम द्वारा 100 रूपये का चालान काटा जा रहा है । बता दे कि इन दिनों अधिकांश लोग कोरोना को भूलकर बेझिझक बाहर बिना मास्क के घूम रहे है...। बाईट तहसीलदार महेश अग्रवाल 4 म.प्र. की विद्युत कंपनियों में कंपनी द्वारा नियुक्त विद्युत कार्मिकों के समानता के अधिकार के लिए पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा’22फरवरी 2021 को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। ’कंपनी द्वारा नियुक्त विद्युत कार्मिको के साथ भेदभाव बंद करने की मांग को लेकर सर्किट हाउस से खजरी बिजलीं ऑफिस तक केंडल मार्च किया गया। बता दे कि समाधान न होने की स्थिति में कंपनी द्वारा नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी 72 घंटे का नोटिस देकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया जा सकता है। 5 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के मार्गदर्शक प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ व्यापारी स्व. गोपाल राठी का दुखद निधन कोरोना संक्रमण के चलते नागपुर में हुआ था ...जिन्हें आज मंडी प्रांगण में सुबह १०.३० बजे दिवंगतआत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं २ मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गयी। श्रधांजलि देने के उपरांत नीलामी प्रक्रिया ११.३० बजे शुरू की गयी । अनाज व्यापारी व्यापारी संघ द्वारा सभी को कोरोना से बचाव हेतु अवश्य उपाय करने का अवाहन किया जाता है जिससे की संक्रमण से बचा जा सके..अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने कहा कि ज़िला प्रशासन से निवेदन किया जाता है की महाराष्ट्र में बड़ते कोरोना मामलों को देखते हुए , महाराष्ट्र से आने जाने वाले लोगो की जाँच की जाए तथा आने वाले दिनो में लगने वाले महादेव मेले की भीड़ पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाएँ जाएँ ... 6 शिक्षा की अलख जगाने वाले लोकेश लिल्हारे कमिश्नर जीएसटी भोपाल गोंदिया बालाघाट होते हुए आज छिंदवाड़ा पहुचे। जहां उन्होंने लोधी समाज को जागरूक करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पटेल मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये । इस अवसर पर आलोक संगठन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक लोकेश लिल्हारे व प्रदेश अध्यक्ष विजय बरैया ने कार्यक्रम में लोधी समाज के आराध्य स्वामी ब्रह्मानंद वीरांगना रानी अवंती बाई गुलाब सिंह लोधी राजा हिरदेशाह का अभिवादन कर नमन करते हुये पुष्प अर्पित किया। 7 कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली गई जिसमे सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे । समय सीमा पर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर सौरव सुमन ने दिए। 8 नागपुर छिंदवाड़ा बड़ी लाइन पर दौड़ी पैसेंजर ट्रेन चलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है द्य छिंदवाड़ा इतवारी ट्रेन के शृरु होने के बाद अब जिले के लोगो की उम्मीदे और भी बढ़ने लगी हैआ।यात्रियों ने अब केंद्र की भाजपा सरकार से एक और सुपर पैसेंजर ट्रेन जुन्नारदेव से सुबह 6रू00 बजे शुरू करके नागपुर 12रू00 बजे तक पहुंचाने की मांग रखी, जिससे बीमार इलाज करा सके, व्यापारी खरीदी कर सके द्य नागपुर से लौटने का समय शाम 6रू00 बजे का हो जिससे सब अपना काम निपटा कर छिंदवाड़ा जुन्नारदेव रात तक पहुंच सके। 9 राजा की बगिया में वैश्य महासभा द्वारा वैश्य विभूतियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के वैश्य अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व सचिव विजयझांझरी द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की मौजूदगी में वैश्य महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा वैश्य विभूतियों को सारे एवं श्रीफल सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियागया । इस अवसर पर एंबुलेंस का उद्घाटन भी किया गया। 10 ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के सदस्यों द्वारा आज सोना खार सहित अन्य ग्रामीण बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में 23 फरवरी मंगलवार को धरने को लेकर और लोगों को जन जागरूकता फैलाने के लिए महंगाई के विरोध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गय इसके साथ ही लोगों को आमंत्रण भी किया गया कि 23 तारीख के कांग्रेस के इस आंदोलन में शामिल हो 11 श्री षष्ठी माता की 25 वीं वर्षगांठ पर षष्ठी माता मंदिर में शाम 6रू00 बजे से धार्मिक डांस की प्रस्तुति के लिए मथुरा ग्वालियर नागपुर जबलपुर सिवनी छिंदवाड़ा के ग्रुप डांसर अपने नृत्य व कला का प्रदर्शन किये इसके साथ ही साथ माता रानी का बर्थडे केक काटने के बाद भंडारा भी किया गया। 12 श्री सुंदरकांड ग्रुप द्वारा दुर्गा माता मंदिर, बाजार चैक, उभेगांव रामनवमीं की तैयारियों को लेकर ग्रामीणजनों के साथ बैठक की और उन्हे दिनांक 19 अप्रैल को आयोजित रामनवमीं उत्सव में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया । इसके पश्चात रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ किया गया । 13 भारत स्काउट गाइड जिला संघ छिंदवाड़ा के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार प्रति वर्ष अनुसार जिला स्तर पर भारत स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल की जयंती ष्थिंकिंग डे ष् विचार दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद चैरगड़े जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट ,सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुड़नकर, जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी ,जिला मुख्य आयुक्त तुकाराम दुर्गे, जिला क्रीड़ा अधिकारी हरि ओम झिरवार ,डी ओ सी स्काउट नरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चैहान, बीटीसी स्काउट राकेश मालवीय ,जिला सचिव प्रदीप जैन की उपस्थिति में मनाया गया । 14 जुन्नारदेव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में शासकीय नंदलाल स्कूल के खेल मैदान में जिला खेल अधिकारी राम-राव नागले एवं प्रचार्य हरीश पांडे के मार्गदर्शन में 22 फरवरी से 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है द्य उक्त जानकारी ब्लॉक समन्वयक विभाग तारण ने दी और बताया कि प्रशिक्षण 15 दिवसीय रहेगा द्य जिसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे तथा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टैलेंट सर्च प्रतियोगिता होगी द्यप्रशिक्षक सोनू उइके राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रितु सारनकर स्टेट खिलाड़ी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 रघुवंशी मातृ शक्ति की सदस्य अर्चना सत्येन्द्र ठाकुर ने शिशु ग्रह मे अपना जन्मदिन अनाथ बच्चो के बीच मनाया इस अवसर पर उनके द्वारा शिशु ग्रह मे बच्चो को स्वेटर वितरित किये गये इस अवसर पर रंजीता रघुवंशी अलका रघुवंशी, सपना ठाकुर, अनीता चैधरी, रितु चैधरी, मोना रघुवंशी,रामे चैधरी बबली चैधरी उपस्थित थे। 16 सिद्धेश्वर गणेश मंदिर में चल रही भागवत कथा में रुक्मिणी-कृष्ण विवाह में श्रद्धालु आनंद लेते हुए जमकर झूमे। आज हरिनामदही लाही सप्ताह एंव महाप्रसाद भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन हुआ।