Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Feb-2021

1 मोदी सरकार ने हर घर की गृहणियो का बजट बिगाड़ दिया है। आम महिलाओं ने यह बात कभी नही सोची की जिस भाजपा सरकार को देश बनाने के लिए अपना वोट दिया है। वही सरकार आज उन्ही के घर का बजट बिगाड़ देंगी। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव छाया राय का ,वे बालाघाट प्रवास पर ईएमएसटीवी से खास बातचीत मे बताई। उन्होने स्थानीय चुनाव में महिलाओं को पर्याप्त संख्या में टिकट मिलने की संभावना जताई।बालाघाट में कांग्रेस ने छाया राय को भी पार्टी प्रत्याशी चुनने के लिए जवाबदारी दी है इसी सिलसिले मे वे यहां पहुची। इस दौरान पार्टीजनो से मुलाकात की और जरूरी मुद्दो पर चर्चा की। ओपनींग पीटू सी रू नरेन्द्र जायसवाल बाईट रू छाया राय कांग्रेस नेत्री 2 शासकीय पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में संबल कार्ड योजना का लाभ देने की मांग को लेकर स्थानीय आ बेडकर चौक में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंच तहसीलदार रामबाबू देवांगन को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय छात्र नेता राहुल पटले ने कहा कि संबल योजना के तहत प्रवेश शुल्क माफ करने या छात्रवृत्ति देने की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलन व कलेक्टर एवं कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मांग की गई। 3 ब्राहण महिला मंडल द्वारा बसंत उत्सव के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 21 फरवरी को वीरांगना दुर्गावती स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में ब्रा हण महिला मंडल अध्यक्ष संध्या दीक्षित ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं के रूप में स्वास्थ्यकर्मियों का स मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं के लिये नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। 3 बालाघाट जिले की लालबर्रा तहसील में गार्डन निर्माण को लेकर प्रतिस्पर्धा जारी है, जिसमें पांढरवानी लालबर्रा गार्डन के बाद लालबर्रा की राजधानी ग्राम पंचायत जाम में लगभग 14 लाख रूपये की लागत से ग्राम के बस स्टैंड समीप स्थित तालाब में स्वच्छ व सुसज्जित गार्डन का निर्माण किया गया हैं। जहां प्रतिदिन नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ ही ग्रामीणजनों के द्वारा व्याप्त सुंदरता का लुफ्त उठाते हुए सेल्फी लेकर फोट़ो को फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से सांझा कर रहे। बाईट - 1.अशोक नगपुरे जनपद सदस्य 2. जाहिद खान उपसरपंच जाम 3. देवराज ठकरेले पंच 4 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी मे कुनबी समाज के द्वारा 21फरवरी दिन रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जंयती बड़े ही धुमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि मनीराम भोयर जिला उपाध्यक्ष कुनबी समाज बालाघाट, लक्ष्मी नारायण झंझारे मंडल अध्यक्ष लालबर्रा, हीरालाल डान्डे जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रमोद सपाटे पूर्व मंडल सचिव लालबर्रा, एवं कुनबी समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।इस संबंध में दामोदर कड़वे प्रगतिशील कुनबी समाज लालबर्रा के सचिव ने बताया कि 21फरवरी को ग्राम कनकी मे शिवाजी महाराज की जंयती बहुत ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाई गई।जिसमें सर्वप्रथम उपस्थिति जनो के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर फूलों से माल्यार्पण किया गया। 5 लालबर्रा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लवादा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट के निर्देश पर लिंक वर्कर स्कीम के तहत 22 फरवरी दिन सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में कुल 155 लाभार्थियों की जांच एवं उपचार किया गया तथा शिविर में 139 सामान्य महिला एवं पुरुषों की एचआईवी एवं एचबी की जांच तथा 8 गर्भवती महिलाओं की जांच कर परामर्श प्रदान किया गया 6 बालाघाट नगरपालिका बालाघाट द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत २३ फरवरी को प्रेरक स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें जिसमें स्कूली बच्चे अपने स्तर पर भागीदारी कर दौड़ लगाकर नगरवासियों को शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संदेश देंगे। दौड़ स्थानीय कालीपुतली चौक के चौपाटी समीप से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक से आ बेडकर चौक होते हुये वापस कालीपुतली चौक आकर संपन्न होगी। 7 संयम जीवन सार है बाकी सब बेकार है एक धक्का और दो संसार को छोड़ दो इन नारों के साथ आज मुमुक्षु श्रीमती कंचन देवी धर्मपत्नी स्व सुरेशजी कोचर एवं कु क्षमा सुपुत्री भारती निर्मल जी बोथरा की दीक्षा के पूर्व वरगोडा बालाघाट नगर में संपन्न हुआ। इतवारी बाजार स्थित जैन दादाबाड़ी से वरगोडा प्रारंभ हुआ आचार्य भगवन पण्पू पियूष सागर जी म सा आदि ठाणा पण्पू प्रियंकरा जी म सा आदि ठाणा पण्पू प्रज्ञा जी म सा आदि ठाणा के साथ सकल जैन समाज वरगोडा में सम्मिलित हुआ 8 बालाघाट कराटे स्पोर्ट्स प्रतिक्षण एवं एजुकेशन संघ के तत्वधान में कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी द्वारा सुतोरियों कराते स्कूल आफ इंडिया एवं नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर सिहान लाल दरदा के मार्गदर्शन में जूम एप के माध्यम से दिनांक २१ फरवरी २०२१ को कराते ब्लैक बेल्ट एवं कलर टेस्ट में एशियन रेफरी ऑल इंडिया चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसाई अशोक दरदा एस के एस आई द्वारा एक दिवसीय ब्लैक बेल्ट एवं कलर बेल्ट टेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला बालाघाट एवं कटंगी के 5 खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट टेस्ट एवं 20 खिलाड़ी कलर बेल्ट टेस्ट में प्रतिभागी होकर अपनी सहभागिता की जिसमें खिलाड़ियों ने कराते प्रशिक्षिका माया ठाकरे द्वारा कराते प्रशिक्षण का पूर्ण कोर्स कर अपने अपने रैंक अनुसार विभिन्न बेल्ट में सम्मिलित होकर सेंसाई अशोक दरदा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ब्लॉक पंच किक का कॉमिनेशन एवं काते एवं बेसिक मैं सफलता प्राप्त कर उक्त रैंक प्राप्त किया