Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2021

बालाघाट में यात्री ट्रेनों को शुरू करने और ओव्हर ब्रिज के लिये रेल मंत्रालय गंभीर बजट सत्र से भाग लेकर लौटे संासद बिसेन ने ईएमएस टीवी से स्पेशल से चर्चा की एंकर- बालाघाट ही नहीं बल्कि पूरे महाकोशल में जबलपुर से गोंदिया के बीच ब्राडगेज रेलवे लाईन पर यात्री ट्रेन कब से नियमित रूप से दौडऩे लगेंगी इसका बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खबर आई है कि बालाघाट के सांसद ढालसिंग बिसेन ने रेल मंत्रालय से इस बाबत हस्ताक्षेप कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आग्रह है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि यहां पर रेलवे ओव्हर ब्रिज समेत दूसरी रेलवे की सुविधाओं में इजाफा हो सकेगा। वीओ-१ दो दशक से ज्यादा समय से बालाघाट से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के लिये ब्राडगेज लाईन पर अभी जहां मालगाड़ी और एक केवल स्पेशल ट्रेन को दौड़ाया जा रहा है वहीं आज भी नगर के तीन रेलवे फाटक के समीप ओव्हर ब्रिज नहीं बनने से वाहनो के आने-जाने में समस्या बन रही है। ओपनिंग पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल वाईट- ढालसिंग बिसेन, सांसद बालाघाट वीओ-२ बहरहाल संासद ने जैसे संकेत दिये हैं उसके बाद माना जा सकता है कि जैसे ही रेलवे बोर्ड को ऐसे तमाम विभाग से एनओसी मिलेगी जिसमें कोरोना कॉल के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया जा सकता है उसके बाद इस रूट पर भी ट्रेनों को दौड़ाया जा सकेगा। क्लोसिंग पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल ...