Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Feb-2021

1 जनता क्यो घबरायी है कमर तोड महंगाई है की हुंकार के साथ जय जवान जय किसान के बुलंद नारो के बीच तीन काले कानून वापिस लो की मांग करते हुये स्थानीय ईएलसी चैक पर कांग्रेसियों ने सडक पर बैठकर चक्काजाम किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ के आव्हान पर आज जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले मे कांग्रेसजन ने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान व जन विरोधी नीतियो के विरूद्ध अपना विरोध प्रदर्शन करते हुये चक्काजाम किया। चक्काजाम आंदोलन मे जिला कंाग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्वमंत्री दीपकसक्सेना, पर्यवेक्षक नरेश सराफ, संजयपरिहार, रामूटेकाम, विश्वनाथ ओकटे, नंदूसूर्यवंशी, पंकज शुक्ला, आनंदबक्षी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 2 कोरोना संक्रमण काल ने साइकिलों के दिन एक बार फिर ला दिए। लोगों ने इम्यूनिटी एवं सेहत के महत्व को जाना एवं पहचाना। और आज बदलते हुए हालातों में साइकिलों की बिक्री एक बार फिर बढ़ गई। लॉकडाउन के बाद अनलॉक होते ही करीब डेढ़ से ढाई गुना तक साइकिलों की बिक्री बढ़ गई जबकि साइकिलों के दाम २० प्रतिशत तक बढ़े हैं।शहर के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित साइकिल विक्रेता लक्ष्मी साइकिल स्टोर के मालिक सुधीर बसीन ने बताया कि लोग उनके पास कोरोना के बाद फिटनेस की दृष्टि से अधिक आते हैं। 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले की तहसील अमरवाड़ा और परासिया के 4 ग्रामों में गिरदावरी की जांच की गई। जांच के दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया मनोज प्रजापति, अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल, तहसीलदार अमरवाड़ा व परासिया और हल्का पटवारी उपस्थित रहे।कलेक्टर द्वारा जिले की तहसील अमरवाड़ा के ग्राम सगोनिया व गढाछोटा तथा तहसील परासिया के ग्राम भोकई व तुमड़ी की गिरदावरी जांच की गई। इन ग्रामों में 100 खसरा नम्बरों की मौके पर जांच में गेहूं, चना, मटर, राई-सरसों, आलू, प्याज और लहसुन आदि फसलें पाई गई। उन्होंने जिन खसरों में कुछ त्रुटियां पाई गई, उनमें सुधार के लिये निर्देश दिये। 4 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 के दूसरे दिन शानदार दो मैच खेले गए प्रथम मैच गैलेक्सी क्लब छिंदवाड़ा विरुद्ध रिधान क्लब के मध्य खेला गया जिसमें गैलेक्सी क्लब छिंदवाड़ा के आर्यन के द्वारा 14 मिनट में एक गोल एवं अमन द्वारा 98 मिनट में एक गोल कर गैलेक्सी क्लब को 2 जीरो की बढ़त दिलाई । आयोजन समिति नितिन खंडेलवाल ने बताया कि आज के मैच के मुख्य अतिथि एक्साइज अधिकारी त्रिपाठी एवं अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर, हॉकी संघ की सेक्रेटरी गरिमा दामोदर मयंक जैन राजन सिंह मुकेश सोनी शरद स्टीफन सुमित रहे। 5 पीएम आवास रहवासियों को अब भी पानी के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ रहा है। कामकाजी महिलाओं को विशेष समस्या हो रही है। कुछ महिलाओं ने बताया कि टैंकर के इंतजार में वे सुबह से शाम तक इंतजार करते हैं शुक्रवार को तो शाम को भी नहीं मिला जबकि शनिवार को सुबह11 बजे से इंतजार करने के बाद शाम 4 बजे पानी मिला जिसे वे तीन मंजिल तक चढ़ाते चढ़ाते रात हो जाती है। 6 सौसर में शनिवार को कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन के साथ में चक्का जाम, विधायक विजय चैरे के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान डेढ घंटे तक नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पूरी तरह बंद रहा। इस मौके पर चक्काजाम आंदोलन के पूर्व पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अशोक चैधरी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनिल ठाकरे, जनपद पंचायत सदस्य संदीप भकने, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जूननकर,कांग्रेस प्रवक्ता विट्ठल गायकवाड, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष युवराज चिचकार,डॉ राजेद्र यमदे विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातारकर,ज्ञानेश्वर गावंडे,नपा सभापति आसिफ पठान,पवन सरोदे,सजय ठाकरे,एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष रुंघे,देवेंद्र,आदि मौजूद रहे। 7 ग्राम सर्रा में एसपीएल द्वारा आयोजित किये जा रहे टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुचे पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया। इसमे कई टीमो ने भाग लिया। विगत रात खेले गए फ़ाइनल मैच में छिन्दवाड़ा की टीम विजयी रही जबकि जुन्नारदेव की टीम उपविजेता बनी। सांसद नकुलनाथ की ओर से विजेता टीम को 21 हजार रुपये प्रदान किये गए। 8 आगामी नगरीय निकाय चुनाव मे प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की संपूर्ण विजय की रणनीतियो के निर्धारण को लेकर आज स्थानीय राजीवभवन मे कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। आयेाजित बैठक मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारियो सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे नये जोश का संचार किया। बैठक मे जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चैधरी, अमितसक्सेना, आनंदबक्षी, विशवनाथओकटे, सतवंतकौर सहित जोनप्रभारी, समन्वयक, वार्डप्रभारी, बूथअध्यक्ष सहित सैकडो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित हुये। 9 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेश साहू का जन्मदिन उनके समर्थकों के द्वारा वृद्ध आश्रम में वृद्धों को केक खिलाकर एवं मिष्ठान वितरण करके मनाया। इस अवसर पर आसिफ खान जगदीश चंद्रवंशी फिरोज खान सहित समर्थक गण उपस्थित थे। 10 जुन्नारदेव में किसानों के समर्थन में राज्य मार्गाे पर चक्का जाम दोपहर 12रू00 बजे से 3रू00 बजे तक किया गया, दमुआ, जुन्नारदेव और नवेगांव के सभी कांग्रेस विंग्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नीमढाना तिराहे पर पर धरने पर बैठ कर चक्का जाम किया। चक्का जाम आंदोलन का नेतृत्व विधायक सुनील उईके ने किया द्यप्रशासन का पुख्ता इंतजाम रहा, दमुआ जुन्नारदेव दमुआ एवं नवेगांव तीनों मार्गाे पर पुलिस बल वाहनों को कतार बध्द करते हुए नजर आए, एसडीएम मधुवन्तराव धुर्वे, को ज्ञापन दिया गया। 11 रिलायंस फाउंडेशन जामई के मार्गदर्शन में बनी बजरंग ग्राम विकास समिति गोनावाड़ी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जुन्नारदेव में किया गया। जिसके फाइनल मुकाबले में  ग्राम के अध्यक्ष  निरकसा नवरेती , सचिव रामदास उईके एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य, मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक सुनील उईके  एवं रिलायंस फाउंडेशन प्रतिनिधि  मनोज कुमार सूर्यवंशी  एवं ग्राम पंचायत मुत्तोर के सरपंच  अगघनसा धुर्वे ,सचिव ग्राम पंचायत मुत्तोर , प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शिक्षक गण एवं ग्राम पटेल उपस्थित रहे द्य 12 राज्यपाल अनुसुईया उइके की स्वप्रेरणा से हम फाऊंडेशन भारत द्वारा ट्रायसायकिल प्रदान की गई। हम फाऊंडेशन भारत के पदाधिकारियो द्वारा निर्णय लिया गया था कि किसी भी पदाधिकारी के घर मे किसी का भी जन्मदिन किसी भी दिव्यांग को जरुरी सामग्री वितरित कर मनाया जायेगा इसी क्रम मे हम फाऊंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर के सुपुत्र अथर्व ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर हम फाऊंडेशन भारत द्वारा काशीनगर के सुरेश घोरसे को उनके निवास पर पहुचकर ट्रायसिकल प्रदान की गई । 13 अमरवाड़ा मुख्य बस स्टैंड में कांग्रेस के द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किसानों के समर्थन में सरकार के तीन काले कानूनों के विरोध में चक्का जाम का आयोजन किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल पटेल, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद चैरसिया, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चंपालाल कुर्चे कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक नेमा नगर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक सलीम खान पूर्व युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय ढोके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एजाज खान लोकेश पटेल सेवादल अध्यक्ष नीलेश साहू पेट देवरी के सरपंच संतोष डेहरिया समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 14 कांग्रेस के किसान बिल के विरोध में नगर के देव खापा बायपास नेशनल हाईवे 47 पर क्षेत्रीय विधायक एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश उइके नगर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस क्षेत्रीय कांग्रेस संगठनों ने हाईवे पर बैठकर चक्का जाम किया। पुलिस ने एहतियातन हाईवे के वाहन कुछ दूरी पर ही रोक लिए थे। 15 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना 6ठवे दिन भी चला। प्रारम्भ कर दिया गया है। संगठन पदाधिकारियों ने बताया किउनकी मांगों में प्रशिक्षण अवधि उपरांत वेतन वृद्धि,. उच्च शिक्षा प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों को उच्च पदों पर नियुक्ति, छटवे एवं 7 वे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करना, विद्युत बिलो में 50ः छूट, इलेक्ट्रिसिटी वक्र्स प्रोटेक्शन एक्ट, औऱ संविदा का नियमतिकरण एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का विद्युत कंपनी में संविलियन आदि शामिल है। 16 किसान संघर्ष समिति एवं जय भीम सेना के तत्वाधान में किसान मजदूर एकता जिंदाबाद एवं केन्द्र सरकार ने जो तीन किसान कानून बिल लेकर आये हैं उन तीन बिलों को सरकार वापस लें । संयुक्त मोर्चा ने आज छिन्दवाड़ा एन.एच.547 वनगांव चैराहा तानानगर में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चक्काजाम किया गया जिसमें मुख्य रूप से आराधना भार्गव ,शिवम् पहाडे़ ,मिथुन धुर्वे ,गगन चैधरी ,चंचलेश इंदौरकर,नईम खान ,दीपक पहाडे़ ,संजय बाक्सर ,सुनील बरखाने ,मनोज सोनटके ,राकेश तायवडे़ ,दिनेश कोचे ,विजय सहारे ,सुनील गजभिये ,ललित चैरे ,जगत सल्लाम ,विजय विश्वकर्मा ,अरविन्द बरकडे़ ,पप्पू कुमरे ,मदन बरखाने आदि सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे । 17 आयुर्वेदिक पंचकर्म में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर रजनीश अलोनकर एवं उनकी टीम द्वारा रविवार को स्थानीय साईनाथ मंडल के हॉल में दोपहर 12रू30 से शाम 4रू00 बजे तक निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस शिविर में क्षेत्र के सभी बुजुर्ग पुरुष महिलाएं बच्चे एवं युवक युवतियां जो वात रोग से पीड़ित है कमर का दर्द पीठ का दर्द घुटनों का दर्द एवं कमर की हड्डी में जिन्हें गैप है साथ ही चर्म रोग अर्थात स्किन डिसीज से जो लोग पीड़ित हैं उनका उपचार निशुल्क कर परामर्श प्रदान किया जावेगा। 18 मोहखेड में भी पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि तथा केन्द्र सरकार के काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर मोहखेड ब्लाक कांग्रेस की तरफ से शनिवार को ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रामकृष्ण माटे के नेतृत्व में नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे सड़क पर रैली निकालकर चककाजाम कर मोहखेड तहसीलदार को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया।। 19 नगर निगम द्वारा शहर में रखी गयी अवैध गुमटियों पर कॉरवाई करते हुए उन्हें हटवाया जा रहा है इसी क्रम में मान्धाता कालोनी में बढ़ रही गुमटियों को भी नीगम की अतिक्रमण टीम ने हटाया। 20 तामिया विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम शैहराढाना में स्वयं सेवी संस्था मातृ सेवा संघ एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्यामल राव ने उपस्थित ग्रामीण जनों को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया।