Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Feb-2021

सीहोर पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह के 2 सदस्यों को नीमच से गिरफ्तार किया ये सभी शातिर चोर सीहोर जिले के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी की वारदाते किया करते थे वही इनके पास से चोरी के 4 वाहन भी जब्त किये गए और साथ ही देशी पिस्टल ,ओर एक बारह बोर का कट्टा और 2 कारतूस भी जब्त किए ,गए वही आज एसपी सीहोर शशीन्द्र चौहान ने पीसी कर खुलासा किया ,वही दूसरे अन्य मामले अंधे कत्ल वाले मामले में भी पुलिस बढ़ी सफलता प्राप्त की दअसल सीहोर जिले जावर में कुछ दिनों पूर्व एक छोलाछाप डॉक्टर की हत्या की हत्त्या हो गई थी इस अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है ,इस हत्या का आरोपी डॉक्टर का ड्राइवर ही निकला हत्यारा , बताया जा रहा है कि डॉक्टर की पत्नी से आरोपी डायवर के अवैध सम्बन्ध थे ओर इसी के चलते की प्रेमी आरोपी ने डॉक्टर की हत्या की थी ...