Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jan-2021

1 72वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षाेल्लास और उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली । राजस्व मंत्री श्री राजपूत के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक .... की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर श्री राजपूत ने नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक गुब्बारे छोड़े । समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने खुली जीप में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं परेड कमांडर प्रवीण नायडू के साथ परेड का निरीक्षण किया । मुख्य अतिथि श्री राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। 2 पांढुर्ना में षासन के निर्देषों के विपरीत ध्वजारोहण करने से राजनीतिक हलको चर्चाओं का मुददा बन गया। इस बार ष्षासन के निर्देषों के अनुसार सार्वजनिक मैदानों में किसी को ध्वजारोहण नहीं किया जाना था लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल द्वारा एपीएल ग्राउंड में ध्वजारोहण कर लिया गया; जबकि इस मैदान में हमेषा से ही जनपद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया जाता रहा है। इस बारे में पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं प्रषासकीय समिति प्रधान गणेष पद्माकर ने अपनी मानहानि बताई हैं और पांढुर्ना एसडीएम ने इसे षासन के निर्देषों का उल्ल्ंाघन बताया है उन्होने फोन पर बात करने के दौरान बताया कि षिकायत आएगी तो नियमों के अनुसार राज्य षासन से निर्देष प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी। जबकि इस बारे में नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने कहा कि जहां जहां झंडा फहराया जाता था वहंा वहां फहराया है और एपीएल मैदान नगर पालिका का ही मैदान है। पाकिस्तान का झंडा नहीं फहराया अपने देष का ही झंडा फहराया है। इसमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। 3 गणतंत्र दिवस के अवसर पर षहर भर के कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर कार्यालय, फववारा चौक, जिला पंचायत, नगर निगम, बीजपी पार्टी कार्यालय सहित कई जगह ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी गई। 4जुन्नारदेव गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में जगह जगह शान से तिरंगा लहराया द्यनगर का मुख्य समारोह विजय स्तंभ में जनपद अध्यक्ष सुशीला यूवनाती ने ध्वजारोहण किया एवं मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया द्य पुलिस के जवानों ने सलामी दी द्यइस अवसर पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके एसडीएम मधुवतं राव धुर्वे तहसीलदार , नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू एसडीओ पुलिस एसके सिंह थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी, सी ई ओ सुरेंद्र साहू, बीईओ. एम .आई. खान , बीआरसी ओ पी जोशी, सहित सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 5 जोन कार्यालय नोनिया करबल में असिस्टेंट कमिष्नर अनंत कुमार धुर्वे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सहायक यंत्री नीरज तांबे, मोहन नागदेव, प्रषंात घोंगे,ाषेखर पटेल, राजकुमार पवार, अमित सारवान, मुकेष द्विवेदी, हर्ष गोदरे, विषाल चौहान, जीवन उईके, आदि निगम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 6 वार्ड नंबर 29 में झंडा वंदन किया गया और राष्ट्रगान गाकर सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया क्षेत्र के सभी बच्चे महिलाएं युवा बुजुर्ग देशभक्ति से ओतप्रोत हुए सभी ने अपने-अपने अंदाज में देशभक्ति गीत गाए और बैंड बाजों की राष्ट्र भक्ति की धुनों से पूरा क्षेत्र सराबोर हो गया और तत्पश्चात भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से आसमान गुंजायमान हुआ सभी को मिष्ठान वितरण कर सबका मुंह मीठा कराया गया 7 बिजलीं विभाग सोनाखार फीडर में उपयंत्री अंबुज सिंह ने दी झंडे को सलामी। 8 देश भर में पीएम आवास निर्माण के मामले में सेकंड स्थान पर आए सोनपुर मल्टी की झांकी निगम कर्मचारियों एवम योजना शाखा ने बंनाकर निकाली