Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2021

1 जबलपुर वेब सीरीज तांडव को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा है,,वेब सीरीज तांडव में दिखाये गयी अश्लीलता ,हिन्दू देवी देवताओं,व जात पात को लेकर की गई टिप्पड़ी को देखते हुए देश मे जमकर विरोध हो रहा है,,इसी कड़ी में आज भगवती मानव कल्याण संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा तांडव का विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी को ज्ञापन देते हुए वेब सीरीज के निर्माता,व उसमे काम करने वाले सभी लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए,,जिस प्रकार वेब सीरीज में लोगो की धार्मिक भावनाओं,हिन्दू देवी देवताओं का अपमान,फूहड़ता अश्लिता इस वेब सीरीज में परोसा गया है इससे देश का प्रत्येक नागरिक आहत हुआ है ,,ऐसे फिल्म निर्माता व इन फिल्मों में काम करने वालो के ऊपर शक्त कार्यवाही होनी चाहिए,,वही एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि भगवती मानव कल्याण संघ ने तांडव फिल्म को लेकर ग्यापन देते हुए कारवाही की मांग की है,,जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।। 2. हजरत मौलाना कसीमे नेमत का सालाना उर्स जबलपुर में बड़ी अकीदत और शिद्दत से मनाया गया।पुराना पुल गोहलपुर स्थित उनकी दरगाह में हाजिरी देने वालों का इस मौके पर तांता लगा रहा।उर्स के चलते दरगाह समेत आसपास की जगहों की रौनक देखते ही बनती थी।कोविड के चलते उर्स कमेटी ने इस बार का उर्स मैदान में नही मनाया वही ज्यादा भीड़ भी नही जुताई गई।इस उर्स में कुरानखानी,नाते शरीफ के साथ लंगर ए आम का एहतमाम भी किया गया।अकीदत मन्दों ने इस अवसर पर मुल्क,सूबे और शहर में अमन और भाई चारा कायम रहने की दुआ भी मांगी। 3 पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।जबलपुर में इसके खिलाफ युवक कांग्रेस ने मालवीय चैक पर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यकर्तों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया जिसमे कार्यकर्ता बाइक पर कफन डालकर उसे अर्थी के समान सजाए।उनका कहना था कि पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।संगठन ने सरकार से कीमतें कम करने की मांग की है और ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 4 . जबलपुर संभाग के नगरीय निकायों के कार्यों को लेकर आज होटल कल्चुरी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । 5. जबलपुर नगर निगम कर्मी की शुक्रवार सुबह खून से लथपथ लाश कैंट क्षेत्र के मुर्गी ग्राउंड में मिली। सुबह 9.30 बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। लाश पीठ के बल पड़ी थी। चेहरा पत्थर से कुचला गया था और पास में ही रक्तरंजित दो पत्थर भी पड़े थे। घटनास्थल पर पुलिस को चार डिस्पोजल, एक शराब की खाली बॉटल, नमकीन का खाली रैपर, पानी के खाली पाउच और एक थैला मिला। उसकी पहचान जेब से मिले नगर निगम की डायरी और पन्ने में लिखे मोबाइल नंबर से दो घंटे बाद हो सकी। 6. वैक्सीन लगवाने के लिए एसएमएस का बैरियर हटाने का फायदा मिलता दिख रहा है। इसका बड़ा लाभ है, इससे वैक्सीन वायल का वेस्टेज कम हो जाएगा। हालांकि जबलपुर में तय मानक 10 प्रतिशत से भी कम वेस्टेज है। गुरुवार को जिले के पांच सेंटर्स पर कुल 500 लोगों को वैक्सीन लगी। जिले में अब तक कुल चार चरणों में 1969 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 7 कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 21 जनवरी को 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 137 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 13 नये मरीज सामने आये हैं ।डिस्चार्ज हुये 28 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 544 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.46 प्रतिशत हो गया है । 8 पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर पारे को नीचे की ओर लुढका दिया। न्यूनतम तापमान में पिछले 48 घंटे में चार डिग्री की कमी आई। इससे पारा एक बार फिर 10 के नीचे चला आया। पारे में इस गिरावट के चलते लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हुआ। सुबह की गुनगुनी धूप लोगों को अच्छी लगने लगी।