Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jan-2021

1 वेब सीरीज ताडंव में हिन्दू धर्म के अपमान को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जबलपुर में एफआईआर दर्ज कराई गइ है। हिन्दू सेवा परिषद की ओर से वेब सीरीज मेकर्स के खिलाफ शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। वेब सीरीज के पहले एपिसोड के 17वें मिनट के दृष्य पर घोर आपत्ति दर्ज कराई गई है। ओमती पुलिस ने इस मामले में ताडंव वेब सीरीज के मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ धारा 153ए, 295 ए, 505 (2) भादवि का प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले यूपी की लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी तांडव वेबसीरीज के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 2 कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे कालेजों में वैसे को कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं पर आज से यूजी कक्षाओं का भी श्री गणेश हो गया। हालांकि पहले दिन उपस्थिति कम नजर आई पर आने वाले दिनों में सब कुछ सामान्य होने का संकेत मिल गया। होम साइंस कालेज में कम संख्या में सही पर लड़कियां पढ़ाई करने पहुंची हालंाकि कक्षा 12वीं पास करने के बाद उनका पहला दिन मेल मुलाकात में ही बीता। कालेज के प्रोफेसरों ने उनका स्वागत किया और पोटोकाल के पालन की सीख दी। प्रत्येक छात्रा को प्रवेश द्वार ही ही सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाया गया और क्क्षा में भी डिस्टेंस के साथ बैठाया गया। कुछ नवोदित छात्रायें मुख्य भवन के सामने संवारे गये गार्डन की हरियाली को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने में मशगूल नजर आईं। 3 आयुध निर्माणियों के सेवानिवृत्त सुरक्षा कर्मचारियों को अब सीएसडी केंटीन से लग्जरी आइटम मिल सकेंगे। अभी यह सुविधा केवल सेवारत कर्मचारियों को मिलती है। भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के द्वारा इसकी मांग लंबे से की जा रही थी। इस संबंध में संगठन ने रक्षामंत्री, सचिव रक्षा उत्पादन एवं आयुध निर्माणी बोर्ड को पत्र लिखा। अब इन्हें फ्रीज, टीवी, कूलर, एसी, दो पहिया वाहन एवं वाशिंग मशीन सहित अन्य लग्जरी आइटम मिल सकेंगे। 4 श्रीमूर्ति नरसिंह भगवान मंदिर की ओर से आज मंदिर परिसर में अयोध्या में बनाये जा रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिये राशि समर्पित की गई। मंदिर के महंत ने राशि चैक और नगद रूपये समर्पित करते हुये सभी से मंदिर निर्माण के लिये अपनी शक्ति के अनुसार धन समर्पित करने की अपील की है। इस अवसर पर अनेक संत और नरसिंह मंदिर के भक्तगण एकत्रित रहे। 5 जाने माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की वॉट्सअप चैट लीक होने के बाद जमकर विवाद मच गया है। जबलपुर में इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस सड़क पर मोर्चा चुकी है। संगठन ने इस मामले को लेकर मालवीय चैक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अर्नब के पोस्टर भी जलाए। उनका कहना था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी अर्नब को पहले से ही मिल गई थी यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। युवक कांग्रेस ने मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है और ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बाइट युसूफ अली शादाब उत्तर मध्य विधानसभा अध्यक्ष 6 राम मंदिर निर्माण को लेकर चन्दा इका कर रही भाजपा पर कांग्रेस ने उठाया सवाल उठाया है। मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने आरोप लगाया है कि 1989-90 में राम मंदिर के लिए जो चन्दा इका हुआ था उसका हिसाब भी दे भाजपा और आरएसएस। मित्तल ने कहा कि हम भी देंगे चन्दा पर नगद न देकर चेक से देंगे। आज कुछ लोग भगवान राम की राजनीति कर अपने आपको राम भक्त कह रहे है,कांग्रेस के राजीव गांधी जब प्रधनमंत्री थे तो उन्होंने राम मंदिर का ताला खोला था। 7 शासकीय कन्या उमावि बघराजी में लॉकडाउन के दौरान भी स्कूल की फीस छात्राओं से ली गई। ये आरोप ग्राम सनकुही कुंडम के एसके मरावी ने लगाते हुए कमिश्नर को शिकायत की है। जिसमें बताया है कि प्राचार्य के द्वारा जमकर अनियमिताएं की जा रही है। शिकायतकर्ता के मुताबिक शासकीय विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं से पूरे साल की फीस ली गई है। इसके अलावा परीक्षा फीस अलग से जमा कराई गई है। वहीं लगभग 1.25 लाख रुपये की लागत का स्टॉफ रूम निर्माण स्वयं के खाते से भुगतान कर बनवाया गया। निर्माण के पश्चात निमार्ण कार्य की अनुमति बैठक में ली गई। इतना ही नहीं जींव विज्ञान में भर्ती अतिथि वर्ग एक के पद पर पर्यावरण विषय वाले शिक्षक का नियम विरूद्ध चयन कर शासन को गलत जानकारी दी गई। हाई कोर्ट ने वसूली रोकने के पूर्व आदेश पर लगाई रोक 8. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की युगलपीठ ने पूर्व में एकलपीठ द्वारा पारित उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसके जरिये धान मिलिंग कंपनी फेयर एंड फूड इंटरनेशनल से 42 लाख रुपए की वसूली और लायसेंस निरस्त करने पर रोक लगा दी गई थी। हाई कोर्ट की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान अपीलकर्ता कृषि उपज मंडी समिति, की ओर से अधिवक्ता ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि धान मिलिंग कंपनी ने बासमती की जगह सामान्य चावल सप्लाई कर अवैध तरीके से सब्सिडी का लाभ लिया था। मंडी समिति ने वर्ष 2016 में कंपनी से 42 लाख रुपए वसूली और लायसेंस निरस्त करने आदेश जारी किया था। धान मिलिंग कंपनी की याचिका पर एकलपीठ ने वसूली और लायसेंस निरस्त करने पर रोक लगा दी थी। ( क्त्ल् ) 9 कोरोना से स्वस्थ होने पर 19 जनवरी को 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 878 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 26 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 486 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.28 प्रतिशत हो गया है ।