Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jan-2021

1. बालाघाट के इतिहास में तीन जनवरी की तारीख अंकित हो गई है क्योंकि अब बालाघाट और जबलपुर के बीच ब्राडगेज लाईन जुड़ गई है जिसके परिणाम स्वरूप गया से चौन्नई चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस को दौड़ाया गया। सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रयोग के तौर पर चलाई जा रही है। रेलवे की सौगात के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन नैनपुर से बालाघाट की ओर रवाना हुई, उसके बाद हर स्टेशन पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और फूल बरसाकर ट्रेन का स्वागत किया। बालाघाट में तो हजारों की सं या में आम जन पहुंच गये थे। पूरा माहौल जश्न क ी तरह लग रहा था। इस मौके पर आम यात्री से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी खुशी जाहिर की। बाईट-१ रामकिशोर कावरे, राज्य मंत्री २ ढालसिंग बिसेन, सांसद ३ गौरी शंकर बिसेन, विधायक ४ विजय कोठारी, यात्री ५ सुधीर पांडे, यात्री 2. बालाघाट जिले अंतर्गत लामटा सोसायटी मे इन दिनो धान खरिदी सेंटर मे परेशानियो का आलम बना हुआ है । जहा किसानो की धान 10-15 दिनो तक तौल नही हो रही है, तो कुछ किसानो को बारदाने नही मिल रहे है। वही खरीदी सेंटर मे खरीदी परिसर छोटा होने से भीड़ लगना आम बात हो गई है। खरीदी सेंटर मे जगह ना होने से तौल व परिवाहन मे समस्या आ रही है । जिससे खरीदी प्रभारी के साथ साथ किसानो को परेशानिया आ रही है । वही शिवचंद उईके कृषक अमोली निवासी ने बताया की कटी मे धान भरने के 8 दिन बाद भी तौल नही हो पाई है । 3 बालाघाट केन्द्र एवं राज्य की सरकारें आम जन एवं गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में 4 जनवरी को जल जीवन मिशन योजनांतर्गत बालाघाट विकासखण्ड के ग्राम नवेगांव एवं खुरसोड़ी में राज्य मंत्री रामकिशारो कांवरे ने 5 ग्रामों में बनने वाली 2 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपये की रेट्रोफिटिंग नल जल योजना के भूमिपूजन किया 4 ग्राम हट्टा के अम्बेडकर सामुदायिक भवन में रंजना वैध के नेतृत्व में आजीविका ग्राम संघटन समूह की बैठक प्रारम्भ हुई।जिसमे महिलाओ ने अपने संघटन की चर्चा की और साथ ही सभी दीदियों ने अपना अपना परिचय दिया ।जिसमे रंजना वैध ने उन्हें सम्भोधित करते हुए कहा कि ग्राम की बहने समूह के माध्यम से सामने आए और अपने दम पर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया। 5 तिरोड़ी-कटंगी तुमसर मुख मार्ग पर कपास से भरा एक ट्रक पलटा. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक तुमसर मार्ग की तरफ से तेज गति से आ रहा था जो कटेधरा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि ग्रामीण भय से कांप गए और देखने वालो को यह लगा कि इस भयंकर हादसे में चालक और परिचालक का बचना मुश्किल होगा लेकिन गनीमत यह रही कि चालक और परिचालक दोनों ही बाल बाल बच गए दोनों को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल कटंगी उपचार के लिए ले जाकर भर्ती कराया गया। 6 तिरोड़ी-कटंगी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खजरी भालवा नाले के पास धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।इस हादसे में चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वाहन में छमता से ज्यादा धान परिवहन करने से यह हादसा हुआ गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक आर्य ने सर्मथन मूल्य पर खरीदे गए धान का तेजी से उठाव करने के निर्देश दिए है जिसके बाद परिवहनकर्ता यातायात नियमों को ताक पर रखकर छमता से कई गुना धान भरकर परिवहन कर रहे है जिससे सड़क हादसों का खतरा मंडरा रहा है 7 प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के किए उपचार के लिए की गई सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह यथावत चल रही हैं। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं कोविड-१९ की व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि बिना लक्षण और मामूली से मामूली लक्षणों वाले कोरोना पाजीटिव की देखरेख के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में पहुंचने वालों की संख्या न के बराबर होने से यह सेंटर लगभग खाली हो गए। ऐसी स्थिति में अब कोविड केयर सेंटर चालू रखना का कोई ओचित्य नहीं रहा और इन सेंटर को चालू बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। ॉ