Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Dec-2020

1 निगम की शहर सरकार के पांच साल बीत चुके हैं और अब एक बार फिर चुनावों की बयार चल रही है। आरक्षण हो चुकें हैं। ऐसे में वार्डों के विकास को लेकर कई पार्षद एक बार फिर चुनावी मैदान में कूदेंगे। उनके अपने काम काज के भारी भरकम दावे होंगे । वार्ड 48 के भाजपा पूर्व पार्षद लमिया अमर सिंह मरावी की वार्ड में क्या स्थिति है,उन्होने क्या काम किए हैं जनता उनसे खुश है या नाखुश,, इसके प्रमाण खुद वार्ड की जनता दे रही है। जनता का कहना है कि निगम का वार्ड होने के बावजूद गांवों से बदतर स्थिति हो चुकी है वार्ड 48 की। ईएमएस टीवी की पड़ताल में वार्ड 48 की जनता इस बार पार्षद का चेहरा बदलने का मन बना चुकी है। पेश है वार्ड की कहानी-जनता की जुबानी ... 2 सांसद नकुलनाथ आज युवाओं के बीच बैठकर अपने पुराने दिनों को याद किए। एकता पार्क में इंजीनियर चाय वाले की दुकान में बैठकर चुस्की लेते हुए सांसद ने गिटार पर गीत भी सुना और गुनगुनाया भी। आज उनके नए रूप को देखते हुए जब उनसे पूछा गया कि तो उन्होने बताया कि सांसद बनने के बाद बहुत कम ही समय उन्हे युवाओं के बीच जाने के लिए मिला। पहले चुनाव व उसकी औपचारिकताएं बाद में कोरोना के कारण बहुत समय चला गया। उन्होने इंजीनियर चाय दुकान की मसाला चाय की प्रशंसा करते हुए उसे शिकारपुर भी आने का आमंत्रण दिया। 3 प्रदेश की भाजपा सरकार को बढ़ रही बेरोजगारी की चिंता नहीं है सउसे तो सिर्फ सौदेबाजी करके सरकार बनानी थी स विधायकों की खरीद-फरोख्त करके 15 महीने की कांग्रेस सरकार को भाजपा ने गिरा दिया स इतिहास में ऐसा कारनामा देश में कहीं नहीं हुआ सहमारे देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि खरीद-फरोख्त से भी सरकारें गिराई जा सकेगी स उक्त उद्गार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  जुन्नारदेव में व्यक्त किया ।।आगे उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है स जबकि भाजपा सरकार रोजगार देने में असफल साबित हो रही हैस सभा को संबोधित करते हुए जिले के सांसद नकुल नाथ ने पंचायती चुनाव के संबंध में कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस जनों के मार्गदर्शन में युवाओं को पंचायती चुनाव में मौका दिया जावेगास इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके भी मौजूद रहे। 4 परासिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आए जिले के सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूबरू होते हुए गंभीरता से उनकी बात सुनी । कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि अभी समय खत्म नहीं हुआ है लडाई लंबी है जिससे हम सभी को मिलकर लडनी है। वही नकुल नाथ ने युवा शक्ति को आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्ता और संगठन में युवाओं को मौका मिलना चाहिए। 5 जिला अस्पताल के नेत्र विभाग पहुुंचकर वहां उपस्थित इंचार्ज एवं कर्मचारियेां से कथित बदतमीजी के विरूद्ध आज जिला अस्पताल कर्मचारी संघ एवं नर्सिंग स्टाफ ने विरोध दर्ज कराया। उन्होने एक जुट होकर काम रोक दिया। मामला अधिक तूल पकड़ा तो एसडीएम अतुल सिंह ने कमान संभाली और किसी भी समस्या होने पर निराकरण का आश्वासन दिया। बहरहाल अस्पताल के स्टाफ के साथ डीन के द्वारा अभद्रता का मामला कलेक्टर तक पहुंच चुका है। 6 आज मिले सात पाजिटिवों की संख्या के बाद कुल संख्या2203 हो गई। उल्लेखनीय है कि गत दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो मीडिया बुलेटिन जारी किए गए थे जिसमें पहले संख्या 16 और बाद में 5 संक्रमितों की पुष्टि की। लेकिन मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन से सोमवार को 16 पाजिटिव होने की ही पुष्टि हो रही है। क्योंकि 16 पाजिटिव होने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2196 थी। फिलहाल 44 सक्रिय संक्रमित आइसोलेशन में हैं। और 338 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 7खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे एवं खनिज अमले के द्वारा संयुक्त रूप से जिले की तहसील मोहखेड़ में कॉरवाई करते हुए जांच के दौरान उमरानाला क्षेत्र में खनिज गिट्टी एवं मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए 02 वाहन जप्त किए गए। एक डंपर खनिज गिट्टी तथा खनिज मुरूम से भरे वाहन बिना अभिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर, वाहनों को खनिज नियमो के अंतर्गत जप्त कर थाना परिसर उमरानाला की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। 8 गोंडवाना महासभा के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर वार्ड नंबर 9 सहित जिले के कई ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री बंद करवाने के लिए कलेक्टर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया । 9 गुरैया रोड स्थित सब्जी मंडी में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कृषि बिल के लाभ को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व विधायक रमेश दुबे ने कृषि बिल को किसानों का हितैषी बताया। 10 छिंदवाड़ा की भूमि पर पले बढ़े रेलवे स्पेशल मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा स्थित अपने घर पर आंकर उंन्होने सतपुड़ा ला कॉलेज के कॉलेज के छात्रों को मेगा मेमोरी टिप्स दी तथा अपने अनुभव भी छात्रों से साझा किए। इसी दौरान उन्होंने कॉलेज छात्रों को विषय के संबंध में याददाश्त बढ़ाने के बहुत से तरीके समझाएं ,तथा न्यायप्रकिया की बारीकी को भी छात्रों के बीच रखा, जिसे छात्रों ने गम्भीर रूप सुना व समझा।रेलवे कोर्ट के जज प्रकाश उइके से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने छिन्दवाडा में रेलवे कोर्ट स्थापना के संबंध में बात किया। उइके जी द्वारा इस संबंध में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया 11 शासकीय कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीडऩ, निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अतंर्गत प्राप्त निर्देशों के तहत वनमंडल अंतर्गत आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है जिसमें दक्षिण छिंदवाड़ा वनमंडल अधिकारी साहिल गर्ग के द्वारा लता रामटेके बतौर पीठासीन अधिकारी, श्यामल राव अशासकीय सदस्य, राकेश चैबे सदस्य, वर्षा परतेती सदस्य, प्रीति शर्मा सदस्य के रूप में तीन साल तक के लिए लिए नियुक्त किए गए हैं।