1 आईसीएमआर के सहयोग से भारत बायोटेक पहली स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल कर रहा है। इसके लिए पूरे मध्य प्रदेश में भोपाल में दो संस्थानों को चुना गया है। गांधी मेडिकल कॉलेज और पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी।इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को भारत बायोटेक ने पेंडिंग में डाला हुआ है, जबकि जीएमसी की एथिक्स कमेटी 6 दिन पहले ही सभी प्रकार की सहमति दे चुकी है। वहीं पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ड्रग ट्रायल के लिए तैयार है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों से लिए जाने वाले मंडी शुल्क की राशि अब 1.50 रु. के स्थान पर 50 पैसे प्रति 100 रु. होगी। यह छूट 14 नवंबर 2020 से आगामी 3 माह के लिए रहेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने गत दिनों व्यापारियों से इस संबंध में किए गए वादे को पूरा कर दिया है। व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को आश्वस्त किया गया था कि इससे मंडियों की आय में कमी नहीं होगी। 3 प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26 नवंबर दो लाख के पार हो गया। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 25 नवंबर की रात 12 बजे तक 199952 थी। गुरुवार के आंकड़ों को मिला लें तो अब दो लाख से ऊपर मरीज हो चुके हैं। 18 सितंबर को मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंची थी। 69 दिन के भीतर एक लाख और मरीज बढ़ गए हैं। अभी तक सबसे ज्यादा मरीज सितंबर माह में मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि नवंबर में कोरोना मृत्युदर सबसे कम रही है। 4 अनूपपुर में एक युवक ने भाई के साथ आपसी रिश्ते खराब होने पर रात को भाई के पूरे परिवार को खत्म करने कमरे में आग लगा दी। इस हृदय विदारक घटना में तीन लोगों की जलने से मौत हो गई और एक 17 वर्षीय किशोर आग से झुलस गया। इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। यह घटना जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनगवां की है। घटना में पति- पत्नी और उनकी एक 16 वर्षीय बेटी की मौत हुई है। 5 देवउठनी एकादशी के बाद से एक बार फिर शादी-समारोह की शुरूआत हो चुकी है,लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार प्रशासन से शादी में शामिल होने वालों की संख्या सीमित कर दी है। कोरोना महामारी को देखते ही प्रशासन ने भी सख्त रूख अपनाया हुआ है। प्रशासन ने गार्डन संचालकों और होटल वालों को नियम का पालन करने की सलाह दी है। जिस कारण अब गार्डन संचालकों ने भी नियमों का पालन करवाने के लिए कई तरह के प्रबंध किए हैं। भोपाल में लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, सीहोर नाका,भेल, कोलार रोड सहित अन्य स्थानों पर स्थित मैरिज गार्डनों में शादी-समारोह में शामिल होने लोगों से संचालकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी। 5 भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने टी.एल बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहें कार्यों की समीक्षा करते हुए भोपाल शहर के सभी एसडीएम और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें और नागरिकों को समझाइश दें कि बिना मास्क के नहीं घूमें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दो गज की दूरी बनाकर रखें। दुकानदारों और संस्थानों को समझाइश दी जाए कि बिना मास्क के दुकान में नहीं बैठे। बिना मास्क के दुकान पर पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जाए और तीन दिन दुकान-संस्थान सील किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और थाना प्रभारी इसका सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। 6 मध्य प्रदेश में जल्द ही नारियल के खेत लहलहाएंगे। सरकार पूरे प्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे नारियल की खेती करने की तैयारी में है। सरकार के प्लान में और भी बहुत कुछ है। वो किसानों के लिए मॉल भी खोलने जा रही है। दो दिन के दौरे पर जबलपुर आए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- प्रदेश में कृषि सुधार और किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं हैं। शहर के बाहर लगे नारियल के खेत का निरीक्षण करने पहुंचे कमल पटेल ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर की मंडियों को आधुनिक बनाया जाएगा। 7 सोलर मैन ऑफ इंडिया और सोलर गांधी के रूप में पहचाने जाने वाले प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी अब मध्य प्रदेश में सोलर एनर्जी के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में सोलंकी की सोलर एनर्जी स्वराज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में सोलंकी खुद मौजूद रहेंगे और अगले 11 साल तक मध्यप्रदेश के साथ देशभर में जागरूकता अभियान चलाएंगे। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चेतन सोलंकी की बनाई गई सोलर बस का निरीक्षण किया और सोलर ऊर्जा से चलने वाले एक घर का भी जायजा लिया। इसी बस में सोलंकी 11 साल तक सोलर एनर्जी स्वराज यात्रा करेंगे। 8 रतलाम के राजीव नगर में मां-बाप और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या करने वाला कोई नजदीकी ही है। उसे पूरे घर की जानकारी थी और जाते समय वह एक्टिवा भी ले गया है। घटना बुधवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई ऐसा शख्स नहीं मिला है, जिसने गोली चलने की आवाज सुनी हो। रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया। 9 हर साल नवंबर में सर्दी में सब्जियों की आवक बढऩे के बाद दामों में कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं। आवक तो भरपूर हो रही है। लेकिन दाम कम नहीं हो रहे। टमाटर, फूलगोभी और पत्ता गोभी समेत सभी हरी सब्जियां बाजार में 30-45 रुपए प्रतिकिलो ही बिक रहीं हैं। इनके साथ प्याज और आलू के दाम अब भी तेज बने हुए हैं। अधिकतर सब्जियों के दाम थोक बाजार में कम हो रहे हैं। लेकिन लोगों को फुटकर मंडियों और ठेलों में सब्जियां महंगी ही मिल रहीं हैं। कई सब्जियां नीलाम भाव से दोगुने और तिगुने दामों पर मिल रहीं हैं। करोंद मंडी में गिलकी महज 12 रुपए किलो नीलाम हुई। लेकिन फुटकर बाजार में इसके दाम 40 रुपए हैं। 10 मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुधवार को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया है। मतदाता सूची में नाम जोडऩे या नाम हटाने के लिए एक माह का समय दिया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 24 दिसंबर तक दावे और आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए 1 जनवरी 2021 की स्थिति में नागरिक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। दावे-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2021 तय की गई है। मतदाता सूची के अपडेशन का काम 14 जनवरी 2021 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा। 11 बुरहानपुर जिले के नेपानगर के धूलकोट क्षेत्र में वन विभाग के अमले ने वन कटाई के शक में एक ग्रामीण आदिवासी को पकडा। घटना की सूचना मिलने पर जागृत दलित आदिवासी संघठन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर संजय त्रिपाठी को बंधक बना लिया और कहा कि हमारे व्यक्ति को छोडो तभी वह डिप्टी रेंजर को छोडेंगे। वन विभाग की कार्यवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का भी घेराव किया । हालांकि, वन विभाग ने संदिग्ध आरोपी के कब्जे से कुल्हाडी जप्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, धूलकोट चौकी पुलिस ने ग्रामीणों व्दारा बंधक बनाए डिप्टी रेंजर को सुरक्षित छुडा लिया है और वन विभाग की शिकायत पर कार्यवाही कर रहे है उधर जागृत दलित आदिवासी संघठन ने वन अफसरों पर झूठी कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। 12 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया.गुजरात में भरुच ज़िले में उनके पैतृक गांव पिरमान के एक क़ब्रिस्तान में अहमद पटेल को दफ़न किया गया.इस दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ शामिल हुए। 13 पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर उत्तर भारत के पड़ाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान निवार शुक्रवार को कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद हवाओं का रुख उत्तरी होते ही प्रदेश में सर्द हवाओं का दखल बढ़ जाएगा। इससे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड के तेवर तीखे होने लगेंगे। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने प्रेरित चक्रवात के कारण दो दिन से हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी हो गया था। हवा में नमी बढऩे से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी थी।