राज्य
राजधानी भोपाल समेत देश और प्रदेश में दिवाली के त्यौहार की धूम है । दिवाली के चलते बाजारों में खासी रौनक है । दीपावली पर पटाखे चला कर लोग इस त्यौहार को मानते हैं राजधानी भोपाल में लालघाटी लिली टॉकीज सहित कई जगहों पर पटाखे की दुकानें लगती हैं । इस बार पटाखों पर भी महंगाई की मार देखी जा रही है । पटाखे महंगे होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं । पटाखा संघ के अध्यक्ष और दुकानदारों का कहना है कि हरदा ब्लास्ट कांड के बाद से पटाखों के बनाने का काम कम स्तर पर हो रहा है। जिसके चलते पटाखे महंगे हो गए हैं ।