मुख्यमंत्री ने 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को दिए नियुक्ति पत्र उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को सत्ताधारी भाजपा की ओर से आशा नौटियाल और मुख्य विपक्षी कांग्रेस की तरफ से मनोज रावत ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए l उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को अंतिम तिथि है जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर है केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी l पूरे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है ऐसे में बर्न मरीजों को लेकर अस्पताल में व्यवस्था की स्थिति एक चिंताजनक विषय है। जिसको लेकर दून अस्पताल की डिन एवं प्रोफेसर डॉक्टर गीता जैन ने बताया कि अस्पताल और डॉक्टर की पूरी टीम दीपावली पर होने वाले बर्न मरीजों के लिए पूरी तरीके और किसी भी परिस्थिति से रूबरू के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में 05 विषयों में चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र दीए हिन्दी रसायन विज्ञान भूगोल जन्तु विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस के पावन अवसर पर मिलने वाला यह उपहार निश्चित ही आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश फैलाएगा। आपके जीवन में सफलता का यह दिन मेहनत समर्पण और लगन की वजह से ही आया है। छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से नाराज चल रहे एनएसयूआई के सदस्यों को पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने से रोक दिया। हिमांशु जाटव ने सवाल खड़ा किया कि आखिरकार सरकार छात्रों के राजनीतिक भविष्य को लेकर संजीदा क्यों नहीं है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से क्यों नहीं मिले। हिमांशु जाटव ने बताया कि छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से नाराज छात्रों का संघर्ष जारी रहेगा। ऋषिकेश एम्स की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। बता दें कि एम्स में हेली एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उद्द्यान्न मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। विशिष्ट अतिथि में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल धन सिंह रावत सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करते हुए वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पवेलियन ग्राउंड देहरादून के ओपन रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग किया मुख्यमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने वाले राष्ट्र के महानायक लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती पर ही होता है। इस वर्ष उनकी जयंती के साथ दीपावली का संयोग होने के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यह घोषणा की थी कि इस बार ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा।