Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Oct-2024

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है बीजेपी ने आशा नौटियाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। आशा नौटियाल को केदारनाथ उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित होने पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं में खुशी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि भाजपा महिलाओं को निरंतर आगे कर रही है जो ये साबित करता है कि महिलाओं को लेकर पार्टी की सोच कितनी अच्छी और साफ है। दूसरी तरफ देखा जाए तो आशा नौटियाल दो बार की विधायक रह चुकी है और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रच चुकी है उनकी वहां पर काफी पकड़ है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहाएगी और उपचुनाव के लिए महिला को टिकट देकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शर्ष नेतृत्व ने दिवाली पर तोहफा दिया है खबर देहरादून से है जहाँ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में NHM कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी देहरादून में सचिवालय कूच किया। प्रदर्शनकारी परेड ग्राउंड में एकत्र हुए इस दौरान उन्होंने सचिवालय के लिए कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोंक झोंक भी हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सतर्कता मुख्यालय पहुंचकर विजिलेंस विभाग द्वारा आयोजित सत्यनिष्ठा की संस्कृति पर आधारित सतर्कता जन जागरूकता सप्ताह 2024 और प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया है..मुख्यमंत्री ने बताया कि विजिलेंस विभाग द्वारा प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने में अहम भागीदारी निभाता है वहीँ किस तरह विभाग को और मज़बूत किया जा सके इसको लेकर इस जन जागरूकता सप्ताह में चर्चा की जाएगी. बता दे कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक यह जागरूकता सप्ताह चलेगा. दिवाली पर्व में स्थानीय लोगों को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो इसके लिए देहरादून की मित्र पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है। इस बात पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दिवाली के महीने में कई पावन पर्व आते हैं जिसे देखते हुए पलटन बाज़ार और अन्य मुख्य बाज़ारों वाली जगहों पर हम पुलिस की पैदल गश्त करा रहे हैं ताकि ईव टीजिंग जैसी घटनाएं न हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बाज़ारो में पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि किसी महिला के साथ कोई छेड़छाड़ न हो और अतिक्रमण भी हटाए गए हैं ताकि बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही सुगम हो। : केदारनाथ उप चुनाव में आज भाजपा कांग्रेस समेत यूकेडी और निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गढवाल सांसद अनिल बलूनी पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में सरकार ने एतिहासिक कार्य किये हैं इन कार्यों को आगे बढाने के लिए जनता भाजपा के साथ खड़ी है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है सरकार की तरफ से कहा गया कि उसने 23 अप्रैल 2024 को शासनादेश जारी कर कहा था कि 30 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाने चाहिए लेकिन विश्वविद्यालययों ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया चुनाव कराने की समय सीमा निकल चुकी है इसलिए अब छात्र संघ का चुनाव कराना सम्भव नहीं है इसके आधार पर कोर्ट ने जनहित याचिका निस्तारित कर दी