राजधानी भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने अपनी विधानसभा को बड़ी सौगात दी है विधायक सबनानी ने वार्ड 36 में औषधि पार्क का लोकार्पण किया । यह अपनी तरह का प्रदेश का पहला पार्क होगा । जिसमें संपूर्ण शरीर से संबंधित औषधीयों को पौधों के रूप में लगाया जाएगा । अभी तक प्रदेश भर में सिर्फ झूले वाले पार्कों का चलन था । लेकिन वार्ड 36 की पार्षद ब्रजुला सचान विधायक भगवान दास सबनानी महापौर मालती राय ने मिलकर राजधानी भोपाल में प्रदेश का पहला औषधि पार्क बनाया है । यह पार्क करीब 41 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है । जो 1 वर्ष से भी कम समय में लोकार्पित हो गया है । दक्षिण पश्चिम विधानसभा में विधायक सबनानी के प्रयासों के चलते लगातार विकास कार्य हो रहे हैं विधायक सबनानी पार्क का लोकार्पण करने के बाद एक्सप्रेस मीडिया समूह के प्रधान संपादक सनत कुमार जैन के निज निवास पर पहुंचे । जहां उन्होंने सनत कुमार जैन को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की । इतना ही नहीं विधायक सबनानी ने करीब एक घंटा एक्सप्रेस मीडिया पत्र समूह के प्रधान संपादक सनत कुमार जैन के साथ मिलकर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की ।