Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Oct-2024

दीपोत्सव पर्व पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने सामाजिक व्यापारिक एवं प्रबुद्धजन का दीप मिलन समारोह आयोजित किया। उन्होने कहा कि रतलाम के समीप विकसित होने वाले निवेश क्षेत्र के लिए कई बड़ी कंपनियों के प्रस्ताव आना शुरू हो गए है। इसके विकास के लिए 340 करोड़ का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। आगामी फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एटलेन एक्सप्रेस वे का लाभ लेते हुए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। निवेश क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। विकास के लिए नर्मदा का पानी रतलाम लाने के लिए भी हम कृत संकल्पित है। दिवाली से पहले महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के लिए अब भक्तों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब भक्त दो दिन पहले रात 10 बजे विंडो से फॉर्म लेकर अगले दिन सुबह 7 बजे के बाद जमा कर सकेंगे। इससे आम भक्तों का समय बचेगा और उन्हें रातभर लाइन में लगकर फॉर्म लेने की परेशानी से निजात मिलेगी। एमपी के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं लगभग 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना देर रात 1रू00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।बागेश्वर धाम के पास गांव गंज के बीच में एक तेज रफ्तार ट्रक बस में जा घुसा। ट्रक की टक्कर से बस खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए। राजधानी भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड से खाद्य विभाग की टीम ने 16 क्विंटल मावा जब्त किया है. यह मावा ग्वालियर से लाया गया था. दीपावली पर्व के चलते बड़ी संख्या में राजधानी भोपाल में ग्वालियर-चंबल के रास्ते मिलावटी मावा लाया जा रहा है. दो दिन पहले भी भोपाल रेलवे स्टेशन से 9 क्विंटल मावा जब्त किया गया था. दीपावली पर्व के दौरान बड़ी संख्या में मिठाईयों की खपत होती है. मध्य प्रदेश के इंदौर में डीआईजी की गाड़ी रोड रेज का शिकार हो गई. यहां पर दो युवकों ने ओवरटेक करने की बात पर एक शासकीय कार पर हमला बोल दिया. कार में ड्राइवर सहित डीआईजी भी मौजूद थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ और एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.