राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन स्थित एकता पुरी दशहरा मैदान में भव्य नरेला उत्सव मेला लगा है । यह मेला मात्र छाया दशहरा उत्सव सांस्कृतिक आयोजन समिति द्वारा लगाया गया है । समिति के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने बताया कि उनकी समिति पिछले 8 वर्षों से लगातार इस मेले का आयोजन कर दिया रही है मेला को आयोजित करने का उद्देश्य छोटे एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को उनके घर परिवार से जुड़ी वस्तुओं को उपलब्ध कराने के साथ मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराना है । मेले में घर परिवार से जुड़ी हुई वस्तुओं के साथ झूले भी लगाए गए हैं । जहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं । समिति के द्वारा हर शनिवार और रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है मेला 28 अक्टूबर से शुरू होकर पूरे एक माह तक चलेगा । नरेला उत्सव मेला में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग 3 नवंबर को शिरकत करेंगे ।