Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Nov-2020

कोरोना काल में अपने बेटे की धूमधाम से शादी कर उसमें भारी भीड़ जुटाना झाबुआ से भाजपा सांसद जीएस डामोर को महंगा पड़ सकता है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने इसकी शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में कर दी है. इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जीएस डामोर के बेटे की कल 25 नवंबर को शादी थी. उस विवाह समारोह में एक हज़ार से ज़्यादा लोगों के साथ धूमधाम से कार्यक्रम किया गया. जबकि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ 250 लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश के मंडला (Mandla) जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बिछिया पुलिस (Bichia Police) पर एक दुर्घटना में मृत युवक का शव उसके परिजनों को सौंपने के बदले उनसे लगभग 25 हजार रूपए की वसूली (Extortion) के आरोप लगे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम, एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी में फंसे शव को निकालने के लिए जेसीबी (JCB) के इस्तेमाल का खर्च बताते हुए उनसे यह पैसे लिए. रतलाम शहर के राजीव नगर में मां-बाप और बेटी के संदिग्ध अवस्था में शव मिले है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच कर रहे है। रतलाम के औद‌योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया। यहां तीन मंजिला मकान में रहने वाले गोविंदसिंह सेन (50), पत्नी शारदा बाई (47) और बेटी दिव्या (21) के शव मिले है। भोपाल समेत प्रदेश में बीते एक सप्ताह से हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी और अब बारिश के भी आसार होने लगे हैं। यही कारण है कि अगले 24 घंटे में चंबल, नीमच, ग्वालियर, जबलपुर और छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के करीब 10 से 11 संभागों में बारिश हो सकती है। यह बारिश राजस्थान में बने चक्रवात और पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव के कारण होगी। हालांकि निवार तूफान का प्रदेश पर सीधा असर नहीं पड़ा, लेकिन इसके कारण हिमालय से आने वाली सर्द हवाएं रुक गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवउठनी ग्यारस पर बुधवार रात सीएम हाउस में पूजा-अर्चना की। सीएम के साथ उनकी पत्नी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे भी शामिल रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूजन कर देवों को जागृत किया। सीएम और उनकी पत्नी ने गन्ने का पूजन किया और तुलसी पर दीपक जलाए। देवउठनी ग्यारस को छोटी दीवाली भी कहा जाता है इस मौके पर कुछ पटाखे भी चलाए गए। मुख्यमंत्री शिवराज बुधवार शाम बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भोपाल लौटे हैं। गुरुवार को वह मध्यप्रदेश में पहले टूरिज्म कैबिनेट की बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कोरोना के हालातों के बीच राज्य सरकार ने पर्यटन के नए रास्तों की तरफ कदम बढ़ाएं हैं। अब वेलनेस एंड माइंडफुल टूरिज्म (स्वस्थ जीवन शैली पर्यटन) यानी योग, आयुर्वेद, पंचकर्म केंद्रों को न केवल विकसित किया जाएगा, बल्कि इनकी ब्रांडिंग करके पर्यटकों को मप्र लाया जाएगा। जो होटल में न रुकना चाहें, उन्हें घरों, फार्म अथवा गांवों में रुकने के विकल्प दिए जाएंगे। गुरुवार को होने वाली पहली पर्यटन कैबिनेट कमेटी की बैठक में कई नए प्रस्तावों पर बात होगी। पर्यटन विभाग इसमें अपना प्रेजेंटेशन भी देगा। इसके साथ ही निवेशकों को भी सहूलियत देने की तैयारी है। देवास के एक आश्रम में रह रही मंदबुद्धि मूकबधिर महिला मां बन गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आश्रम का अतिक्रमण भी तोड़ दिया। इससे पहले इसी आश्रम से छह महिलाओं को भी मुक्त कराया गया। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बुधवार को प्रशासन की टीम आश्रम का अतिक्रमण तोड़ने पहुंची। दरअसल, कबीर आश्रम में रहने वाली 22 साल की मूकबधिर और मंदबुद्धि युवती के गर्भवती होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती ने 6 नवंबर को एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। मूकबधिर और मंदबुद्धि युवती जिसने बच्चे को जन्म दिया था उसने टीम से इशारों में बात की तो पता चला कि वह चूना खदान तरफ रहती है। टीम ने जांच की तो पता चल गया कि युवती कबीर आश्रम में रहती है और जामगोद आश्रम में भी जाती थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुधवार को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या नाम हटाने के लिए एक माह का समय दिया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 24 दिसंबर तक दावे और आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए 1 जनवरी 2021 की स्थिति में नागरिक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। दावे-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2021 तय की गई है। मतदाता सूची के अपडेशन का काम 14 जनवरी 2021 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुधवार को बुलाई थी। 2021 की प्रोजेक्टेड जनगणना के मुताबिक मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 22 लाख 95 हजार 854 मतदाता हैं।