Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Oct-2020

1 मध्य प्रदेश उपचुनाव में मतदान के कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब चुनाव आयोग भी सख्त होता जा रहा है। कमलनाथ के बाद अब चुनाव आयोग ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को नोटिस जारी किया है। उनसे 48 घंटे में नोटिस का जवाब मांगा गया है। इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर श्आइटम्य का विवादित बयान दिया था, जिस पर कमलनाथ को चुनाव आयोग के सामने जवाब तक देना पड़ा था। आइटम वाले विवादित बयान के जवाब में इमरती देवी ने उनकी मां-बहन को बंगाल का आइटम कहा था। 2 मांधाता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को किल्लौद में सभा को संबोधित किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री निशाना साधते हुए कहा कि 15 माह के कार्यकाल में कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से साथ केवल धोखा किया है। किसानों को झूठे कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांट कर बेईमानी की। किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी छोडने के अलावा गरीब के मुंह से निवाला, बच्चों से पढने का अधिकार और महिलाओं से संबल छीनने वाले बंगाल के कमल नाथ का जादू जल्द ही मध्य प्रदेश से खत्म होगा। 3 चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंगलवार को राजपूत समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ा। वे शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मुख्यमंत्री के संबोधन के अंत में अपने आपको कांग्रेस समर्थक बताते हुए कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। यह लोग जातिगत आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे थे। यह हंगामा नक्षत्र गार्डन में मंगलवार को उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजपूताना संघ के कार्यक्रम को संबोधन दे रहे थे। जब उनका संबोधन खत्म हुआ तो कार्यक्रम में मौजूद कुछ महिला एवं पुरुष खड़े हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। 4 ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से पार्टी के नेता भले ही सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कह रहे, लेकिन अंदरखाने परेशान हैं। सिंधिया की भाजपा में एंट्री से लेकर कमलनाथ की सरकार गिराने तक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है जो गाहे-बगाहे सामने भी आती है। इस सिलसिले में आरएसएस के एक स्वयंसेवक की चिऋी से संघ और भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। सरसंघ चालक मोहन भागवत को लिखी चिऋी में स्वयंसेवक ने लिखा है कि लोकतंत्र की हत्या में हम अपनी जिम्मेदारी तय कर क्या संघ और अपनी विचारधारा को कलंकित कर लें। 5 धार जिले के ग्राम केसूर में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को चुनावी सभा में कहा कि बदनावर की माटी के मान सम्मान के लिए इन्होंने (राजर्वधन सिंह दत्तीगांव) बलिदान दिया है। यह आपका सिपाही हैं। यह लड़ाई स्वाभिमान की है, सिद्वांत की हैं। आपके पास दो विकल्प हैं। एक तरह शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया। दूसरी ओर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोडी़ है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बदनावर का उपचुनाव नहीं है। मध्य प्रदेश की 28 विधान सभा का चुनाव नहीं हैं। यह लड़ाई है सत्य की है। 6 ज्योतिरादित्य सिंधिया के दोस्त सचिन पायलट ग्वालियर-चंबल में कैंपेन शुरू कर दिया है। वह दो दिन में ग्वालियर-चंबल की 9 सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे। ये सभी सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली हैं।पायलट ने शिवपुरी की दो सीटों करैरा, पोहरी और जौरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की है। दोनों सभाओं में उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया। उन्होंने न सिंधिया की तारीफ की और न ही बुराई। अपने भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया और केंद्र सरकार को कोसते रहे। हालांकि उन्होंने यहां पर जनता से पूछा कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, ये आप लोग जानते हैं। 7 मध्यप्रदेश के सिवनी में मंगलवार को सुबह अचानक आए भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। तीन-चार बार जोरदार झटके महसूस होते रहे। इसके बाद काफी देर तक लोग दहशत में बाहर खड़े रहे। सिवनी जिले में धरती में कंपन्न होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार सुबह तीन से चार बजे के बीच लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने लगे। वे बच्चों और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ अपने घर के बाहर आकर खड़े हो गए। 8 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे । जहां उन्होंने उपचुनाव में पोस्टलबैलेट से हुए मतदान को रद्द करने की निर्वाचन आयोग से मांग की। दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि पोस्टलबैलेट की सूची पहले उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद पोस्टल बैलट के मतदान संपन्न हो । इसी के साथ उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची को लेकर भी भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी पुलिस प्रशासन की मदद से चुनाव जीतने का षड्यंत्र कर रही। अभी भी भाजपा में ख़रीद फरोख़्त चालू है, लेकिन अब उनका रेट बढ़ गया है। पहले रेट 35 करोड़ था अब 50 करोड़ हो गया है ओर यह 35 करोड़ की बात अब जन जन तक भी पहुँच गई है। 9 मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्वाचन आयोग पहुंचे । निर्वाचन आयोग पहुंचकर बीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई । शिकायती पत्र में भाजपा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाने का आरोप लगाया , इसलिए इन दोनों नेताओं को चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया जाए । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग में भी की जाएगी । 10 मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के विधायक के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सिंधिया ने इस बारे में खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मंगलवार को बीना नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष संजय सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वे इसके तुरंत बाद ही राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद सिंधिया ने संजय सिंह और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। 11 2019 में लोकसभा चुनाव लडने से इंकार करने वाली भाजपा की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अब राजनीति में फिर से कदम रखने का ऐलान किया है। सांची में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 2024 का लोकसभा का चुनाव लडने का फैसला किया है। दरअसल, उमा भारती मप्र में राजनीति करना चाहती हैं। वे अपने लिए मप्र में फिर से राजनीतिक मैदान तैयार कर रही हैं। 12 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि जो भाजपा यह कहती फिरती थी कि सिंधिया उनकी पार्टी का प्रमुख चेहरा है और जो यह बयान रोज देती थी थी कि कांग्रेस की सरकार सिंधिया के कारण ही बनी है, कांग्रेस के दूल्हे सिंधिया ही थे, ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस की जीत सिंधिया के कारण हुई है, उस भाजपा ने पहले सिंधिया का फोटो अपने डिजिटल प्रचार रथ से गायब किया, फिर स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दसवें नंबर पर डाला, उनके एक भी समर्थक का नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया और अब भाजपा जो संकल्प पत्र ला रही है, उसमें भी सिंधिया का फोटो नदारद है? भाजपा ने दूल्हा बताकर अब सिंधिया को बाराती बनाने से भी इंकार कर दिया है। 13 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसमें पुलिस मुख्यालय की चयन शाखा ने ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण का प्रविधान किया है, जबकि हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है। इसके कारण हाई कोर्ट की अवमानना की स्थिति पैदा हो गई है। इसलिए सरकार नए सिरे से आरक्षण का प्रविधान कर सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार ने अगले महीने के उपचुनाव में युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इस समय चार हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 14 मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। इसके तहत नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप खुलकर लगा रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए बीते सोमवार को बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां सिंधिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा 15 मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सियासत जारी है। बयानों के बाद अब कर्मचारियों को लेकर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गईं हैं। जहां एक ओर कांग्रेस अधिकारी और कर्मचारियों पर भाजपा के दबाव में काम करने के आरोप लगा रही है, तो वहीं भाजपा का कहना है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठे आरोप लगाकर कर्मचारियों और अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए चुनाव आयोग को ऐसे नेताओं का चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। दरअसल, बीजेपी से पहले दिग्विजय सिंह ने कर्मचारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जिस तरह से दिग्विजय सिंह ने खुलेआम कहा है कि सरकार रहे या ना रहे हम कर्मचारियों को छोड़ेंगे नहीं।