Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-May-2024

परम मित्र के निधन पर शिवराज सिंह चौहान ने बयां किया दर्द बिहार के उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे सुशील मोदी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. इसी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर अपने परम मित्र के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस वीडियो में शिवराज सिंह ने बताया कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनके बड़े भाई सुशील मोदी अब नहीं रहे. मध्य प्रदेश में नकुलनाथ के गढ़ में सबसे ज्यादा मतदान मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान पूर्ण हो गया है. अब नतीजे 4 जून को मतों की गिनती के बाद आएंगे.सोमवार (13 मई) को चौथे और अंतिम चरण में निमाड़-मालवा की आठ सीटों पर 71.72 फीसदी मतदान हुआ. पूरे प्रदेश में वोटिंग के मामले में छिंदवाड़ा संसदीय सीट के मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल के मामले सबसे टॉप पर रहे. इस मामले में रीवा सबसे पीछे रहा है। मध्य प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद क्या बोले कमलनाथ मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव संपन्न हो गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर एक बड़ा बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार मतदाताओं ने कांग्रेस के घोषणापत्र को अपना आशीर्वाद दिया है. वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता के घर हमला इंदौर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता के घर पर करीब 20 से 25 हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपी चाकू लेकर घर में घुस आए। उन्होंने पेवर ब्लॉक उठाकर ऑफिस के दरवाजे और कार के कांच फोड़ दिए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इंदौर में पिछली बार से 8% कम वोटिंग इंदौर में सुबह 7 बजे शुरू हुआ वोटिंग का दौर शाम 6 बजे थम गया। इस बार वोटिंग पर्सेंट पिछली बार की तुलना में करीब 8 परसेंट कम रहा है। शाम 6 बजे तक 61.10 परसेंट वोटिंग हुई। इस तरह कुल 25 लाख 26 हजार 803 मतदाताओं में से लगभग साढ़े 15 लाख ने ही वोट डाला है। भोपाल : बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में स्कूल संचालक गिरफ्तार मिसरोद के एक बड़े प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात स्कूल संचालक मिनीराज मोदी को गिरफ्तार कर लिया। मिसरोद पुलिस ने 30 अप्रैल को 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में हाॅस्टल में पूछताछ शुरू की थी। दो भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपसी विवाद के बाद पिया कीटनाशक राजधानी में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने आपसी विवाद में कीटनाशक पीया और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं। एमपी में 16 मई तक आंधी-बारिश मध्यप्रदेश में 16 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा होगा। मंगलवार को भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। इस वजह से मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। CBSE ke रिजल्ट घोषित विद्यार्थियों में खुशी की लहर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम सामने आते ही बच्चों में खुशियां छा गईं। स्कूलों में उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। भोपाल में दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही है। 12वीं में दीक्षा एस अय्यर ने 98.4% और 10वीं में खुशी महावार ने 99.4% के साथ भोपाल में टॉप किया है। मंदसौर में मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में घुसी मंदसौर में मतदानकर्मियों की बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में होम गार्ड जवान की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हैं। तीन घायलों को सीतामऊ प्राथमिक केंद्र जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा सुवासरा-मंदसौर रोड पर बसई के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ