Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-May-2024

1. शहर के बीच बना डंपिंग यार्ड से लोग हो रहे परेशान शहर में स्वच्छता का स्तर बढ़ाने के लिए नगर निगम ने खुले में कचरा फेंकने वाले स्थानों को लगभग खत्म कर दिया लेकिन शहर के बीचों बीच बर्मन की जमीन में बने डंपिंग यार्ड से रहवासियों और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। परासिया रोड स्थित डंपिंग यार्ड रहवासियों और आने जाने वालों को कचरे से उठने वाली बदबू से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश हो जाने पर कचरे से नालियां जाम हो जाती है और गंदगी सड़क पर बहने लगती है। कचरे में प्लास्टिक पालीथिन गाय व अन्य पशु खाते हैं जिससे उनके जीवन को खतरा पैदा हो जाता है। जबकि निगम द्वारा जामुन झिरी में कचरा घर बना हुआ है लेकिन दिन भर डंपिंग यार्ड में कचरा पड़ा रहता है। 2. जिला अस्पताल में चूहों के आतंक मरीजों में इंफेक्शन का डर जिला अस्पताल में चूहों के आतंक से मरीज और परिजन परेशान है। एक ओर जहां लाखों रुपए के उपकरण खराब होने का डर है वहीं मरीजों में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के महिला वार्ड में चूहों ने आतंक मचा रखा है। जिला अस्पताल की पांच मंजिला इमारत में इन दिनों चुहों और कॉकरोच का डेरा है। दिन हो या रात मरीज उनके आतंक से परेशान हैं। यह सब वार्ड में पसरी गंदगी के कारण हो रहा है। अस्पताल के आस पास चूहों ने बड़े बड़े गड्ढे भी कर दिए हैं। 3. सांसद नकुलनाथ का होगा छिन्दवाड़ा आगमन सांसद नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। नकुलनाथ 18 मई से 20 मई तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 4. नगर निगम ने शहर के मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस कार्यवाही में मेन पोस्ट ऑफिस से सिटी हॉस्पिटल दशहरा मैदान एवं ईएलसी चौक के दोनों ओर का दौरा कर निगम अमले द्वारा दुकानदारों के सड़क पर रखे हुए समाना को जप्त किया। आज हुई निगम की इस कार्यवाही में फुटपाथ की अवैध फल फूल सहित अन्य फुटकर सामग्री की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई। वहीं निगम के निगम के अतिक्रमण अमले के साथ महिला कर्मचारी भी शामिल रही जहां पुलिस बल और महिला कर्मचारियों की टीम के साथ फवारा चौक में अवैध दुकानों का अतिक्रमण हटाया। 5. अवैध निर्माण पर सम्बंधित उपयंत्री पर होगी कार्यवाही नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने बुधवार को निगम के उपयंत्रियो की बैठक ली। इस दौरान आयुक्त ने सभी उपयंत्रियो को लगातार अपने क्षेत्र में दौरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने वार्ड में बन रहे है बिना अनुमति भवन अवैध निर्माण के साथ अतिक्रमण पर सतत कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए तथा दौरे के दौरान बिना अनुमति अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित उपयंत्री के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही और वार्ड के सड़क एवं नाली सहित अन्य शासकीय कार्यो में सुधार कराने के निर्देश दिए। 6. घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी कोतवाली थाना अंतर्गत न्यू मिश्रा कॉलोनी में घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल चोरी करते समय की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 11बजे की है। रहवासियों का कहना है कि चोर पहले से ही घर के सामने खड़े वाहनों पर नजर रख रहा था। फिलहाल वाहन मालिक ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है पुलिस ने फुटेज के आधार से जांच शुरू कर दी है। 7. स्वच्छता पर प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन आज निगम सभाकक्ष में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता समग्र- ज्ञान सीरीज़ के अंर्तगत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 क्या क्यों व कैसे? विषय पर चर्चा व प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नगर पालिक निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय नोडल अधिकारी (SBM) इश्वर सिंह चंदेली स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं कुकड़ा जगत ज़ोन कार्यालय में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया जिसमें सभी वार्ड दरोगाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 गाइडलाइन के अनुसार वार्ड में आवश्यक कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया एवं सफाईमित्रों को सम्मानित किया गया। 8. जैनोपैथी के मध्यम से बताई स्वस्थ रहने की कला वीतराग भवन में दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में 9 दिवसीय समाधि साधना प्रशिक्षण शिविर एवं निर्यापक सम्मेलन चल रहा हैं। इसी क्रम में शिविर के तीसरे दिन बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश ने निज शुद्धात्मा के बाल से समाधि का स्वरूप बताया वहीं ब्रह्मचारी महेंद्र शास्त्री एवं ब्चर्चित शास्त्री ने जैनोपैथी के मध्यम से स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाई। शिविर में दिल्ली देवलाली इंदौर भोपाल जबलपुर मंडला सहित जिले के सकल जैन समाज के लोग लाभ ले रहे हैं। 9. नियम तोड़ने वाले 207 वाहनो पर पुलिस ने की कार्यवाही सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के इसी क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस ने 207 दो पहिया व चौपहिया वाहन चालको पर चलानी कार्रवाई करते हुए उनसे 79 हजार रूपए का समन शुल्क वसूला।