कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से... - CM मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने उज्जैन उत्तर में रोड शो के माध्यम से लोगों से वोट मांगे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस भले ही भारत से लड़ रही हो मगर पाकिस्तान के नेता इन्हें जिताने और समर्थन की बात कहते हैं. बीजापुर एनकाउंटर में फिर 12 नक्सली ढेर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. इन सभी नक्सलियों के शवों को बरामद कर बीजापुर लाया गया है. मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस जगह नक्सल संगठन का टॉप लीडर पापाराव भी इस इलाके में मौजूद था. पापाराव पश्चिम बस्तर डिवीजन का कमांडर और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी का मेंबर है. ये 40 लाख रुपये से ज्यादा का इनामी है. भोपाल में कार में सुसाइड पत्नी को भेजा वीडियो मैजेस भोपाल के टीटीनगर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक शख्स ने कार में जहर पी लिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय राधेश्याम सेन के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। यह कदम उठाने से पहले कारोबारी ने अपनी पत्नी को एक वीडियो संदेश भेजा था जिसमें उसने अपने पार्टनर शराब कारोबारी दो भाइयों के साथ उनके एक रिश्तेदार पर परेशान करने का आरोप लगाया था. इंदौर में करोड़ो के घोटाले का मास्टर माइंड गिरफ्तार इंदौर सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी अभय राठौर पकड़ा गया है। आरोपी यूपी के एटा में रिश्तेदारों के घर में छुपा हुआ था। आरोपित ने पकड़ने पहुंचे पुलिसवालों से बहस की और गिरफ्तारी वारंट मांग कर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने चार थानों की टीम भेजी थी। सख्ती करने पर राठौर प्रलोभन देकर बचने की कोशिश करने लगा था। मध्य प्रदेश में बार-बार बदल रहा मौसम मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को दिनभर सूरज की तपीश के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी तो कहीं ओले भी गिरे। मालवा अंचल में इंदौर उज्जैन देवास जिले में बारिश हुई। देवास जिले के गांवों में ओले भी गिरे है। ग्वालियर-चंबल अंचल में भी धूलभरी तेज आंधी से बिजली गायब हो गई। आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार 11 मई को थम जाएगा. 13 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हैं जिसमें इंदौर उज्जैन धार रतलाम देवास मंदसौर खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है. वोटिंग के लिए बूथों पर ईवीएम भेजने और मतदानकर्मियों की रवानगी की प्रकिया शुरू हो गई है. आज शाम छह बजे से इन सीटों पर प्रचार का शोरगुल थम जाएगा. भोपाल में यू्-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हमले के लिए दी थी 50 हजार की सुपारी अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरा के पास सरेराह यू-ट्यूबर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने हमले के लिए एक व्यक्ति को 50 हजार की सुपारी दी थी। इनमें से एक को यू-ट्यूबर द्वारा बदनाम किया जा रहा था जिसके कारण हमले की योजना बनाई गई थी। सुपारी लेने और हमला करने वाले आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पोलिंग बूथ के बाहर टीआई से भाजपा नेता ने की बहस सागर में लोकसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक निरीक्षक से अभद्र्ता करने वाले के खिलाफ सानौधा थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीटीएस में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक केशव नारायण अरजरिया ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया मतदान के चलते थाना सानौधा में सेक्टर मोबाइल में ड्यूटी करने के लिए आमद हुआ था। इंदौर में खाना बनाते समय फटा गैस सिलिंडर छह लोग झुलसे मूसाखेडी क्षेत्र में आने वाले शिव नगर में रहने वाले देवड़ा परिवार के घर पर गैस की टंकी फट गई। इसके चलते वहां रहने वाले छह लोग झुलसे गए। इन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भेजा गया। जहां बर्न यूनिट में मरीजों को भर्ती कराया गया है। छह में से तीन बच्चे हैं जिनकी हालात काफी नाजुक बनी है। बच्चों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए हैं। इंदौर में अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट इंदौर में 12 दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय कांति बम और पिता कांति बम के खिलाफ 17 साल पुराने जमीन विवाद मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन्हें इस केस में आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन दोनों गैरहाजिर रहे। अक्षय ने वकील के जरिए पारिवारिक कार्यक्रम होने को गैरहाज़िर होने का कारण बताया है.