Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-May-2024

उत्तराखंड में चार धाम के लिए श्रद्धालुओ का उत्साह देखने लायक है वही चार धाम यात्रा में पिछले साल की अपेक्षा इस साल अधिक श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है वही विपक्ष द्वारा चार धाम की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जिस पर मनवीर चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा श्रद्धालुओ के लिए हर संभव प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है हर यात्री के लिए रहने खाने ठहरने के साथ साथ स्वास्थ की समस्या से निपटने के लिए अधिकारिओ को तेनाद किया गया हैसाथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह के आरोपों से प्रदेश की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने केंद्र सरकार से तीर्थ यात्राओं के लिए बजट की मागं की है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को कम से कम प्रदेश को एक हजार करोड़ का बजट देना चाहिए। उन्होने बताया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक यात्राओं में पहुंच रहे करोड़ों श्रद्धालुओँ के लिए इस बजट से अवस्थापना सुविधाओँ का विकास किया जा सकता है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड राज्य सवा करोड़ की जनसंख्या वाला प्रदेश है। लेकिन प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों करोड़ों में है ऐसे में इन श्रद्धालुओं की अवस्थापना सुविधाओं के लिए केंद्र की ओर से बजट दिया जाना चाहिए दिल्ली शाहदरा के एसडीएम की कार को प्लेट लाल बत्ती और हूटर बजाकर चोरी से मुनिकीरेती में लाना चार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने शक होने पर कार को रोककर चेक किया तो कार के अंदर एसडीएम की जगह मेरठ के चार युवक बैठे हुए दिखाई दिए। जिसमें एक युवक एसडीएम का ड्राइवर निकला। पुलिस ने कार मे बिना एसडीएम की मौजूदगी के प्लेट और हूटर बत्ती लगाने पर कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। चारों युवकों को दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। देवभूमि स्थित श्री हेमकुंड साहिब में आज सुबह पहले वारिस फिर बर्फबारी होने से यात्रा शुरुआत की तैयारी में दिक्कतो का सामना करना पड़ा । शुरू हुई बर्फबारी से तैयारियों के साथ साथ सफ़ाई और निर्माण कार्य भी रुक गये ।आपको बता दें आस्था से जुड़े श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा जो 25 मई से प्रारम्भ हो रही है ।आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाया जा रहा है । श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा पथ को सुचारू करने में भारतीय सेना और सेवादार तन्मायते से लगे हुए हैं। चारधाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार जुटी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि यात्रा के पहले दिन धामों में और यात्रा मार्ग पर भीड़ जरूर देखने को मिली थी लेकिन उसके बाद अब यात्रा नियंत्रण में है। गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की जा रही है कि जिला प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें। जिससे उनकी यात्रा सफल और सुरक्षित हो सके। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के तरफ से भी सभी शासन के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि यात्रा के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न होने पाए। उत्तराखंड में बच्चो के अधिकारों से संबंधित बिंदुओं पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने 14 विभागों के साथ समीक्षा बैठक की_ समीक्षा के साथ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने देहरादून के कई मदरसों में भी औचक निरीक्षण किया जहां कई अनियमितताएं पाई गई राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में सभी अनियमिताओं पर साफ कर दिया है कि शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक आयोग की मिली भगत के कारण उत्तराखंड में 400 से ज्यादा मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं जिन पर आयोग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी