Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-May-2024

इंदौर- भोपाल में कब दौड़ेगी मेट्रो... राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो के लिए अभी जनता को लंबा इंतजार करना होगा। इंदौर शहर में इस साल के अंत तक मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी है। वहीं भोपाल की जनता को अभी लंबा इंतजार करना होगा। भोपाल में मेट्रो का 30.95 किमी और इंदौर में 31.46 किमी ट्रैक प्रस्तावित हैं। अब मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी तेज कर दी है। कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार इंदौर में दिसंबर 2024 तक जनता के लिए मेट्रो शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। इंदौर पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दो शूटर पकड़े इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में दो दिन पहले हुई 12वीं के छात्र की हत्या से जुड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया गया कि उसकी हत्या के लिए रिश्तेदार ने 3 लाख की सुपारी दी थी। आजाद नगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम शॉर्ट एनकाउंटर कर दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुख्य शूटर शाकिर उर्फ भईया (22) पिता जाकिर अली के पैर में गोली लग गई लिहाजा एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरा शूटर अमन शाह भी पकड़ लिया गया है। इजराइल के हमले में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी की मौत सोमवार को इजरायल ने गाजा के मिस्र सीमा पर स्थित शहर रफाह में हमला कर दिया। इस हमले में एक पूर्व भारतीय अधिकारी की मौत हो गई। बताया गया कि भारतीय सेना से रिटायर्ड वैभव अनिल काले रफाह के यूरोपियन हास्पिटल में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सुरक्षा कार्यों के लिए तैनात थे। वे संयुक्त राष्ट्र के ही वाहन में सवार थे इस दौरान इजराइली हमले में उनकी मौत हो गई। वैभव ने इंदौर आईआईएम से पढ़ाई की है। भोपाल गैस त्रासदी: मॉनिटरिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश भोपाल गैस त्रासदी मामले से मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा हाईकोर्ट में त्रैमासिक रिपोर्ट पेश की गयी। मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट में बताया गया कि अस्पताल में नियुक्ति सहित अन्य सिफारिशों का पालन नहीं किया गया है। हाईकोर्ट जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस देव नारायण मिश्रा की युगलपीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई तीन जुलाई को निर्धारित की है। CM हेल्पलाइन कोर्ट केस पेंशन के 4 हजार आवेदन पेंडिंग लोकसभा चुनाव की वजह से भोपाल में 2 महीने के अंदर 4 हजार से ज्यादा आवेदन पेंडिंग हो गए। ये आवेदन CM हेल्पलाइन कोर्ट केस पेंशन पानी राशन कार्ड समेत आम लोगों से जुड़ी समस्याओं के हैं। वोटिंग से फुर्सत पाते ही अब इन आवेदनों को निपटाने पर जोर है। कलेक्ट्रेट कार्यालय भोपाल में अब जिन गांवों में पानी की किल्लत वहां टैंकर पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। एमपी में 2 दिन बारिश फिर भीषण गर्मी मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन बारिश-आंधी का दौर रहेगा। बुधवार को भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है। 17-18 मई को प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल संभाग में हीट वेव के साथ भीषण गर्मी पड़ सकती है। जिस केस में 3 पुलिसकर्मी शहीद उसकी सुनवाई धीमी ऐसा केस जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद हुए उसकी सुनवाई की प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है। 18 महीनों में 141 में से सिर्फ 7 लोगों की गवाही हो पाई है। इस तरह औसतन एक गवाह के बयान में करीब दो महीने से ज्यादा समय लगा। अधिकतर गवाह पुलिसकर्मी हैं अगर इस तरह जांच होती है तो केस निपटाने में 23 साल लगेंगे। दमोह में बैंककर्मी ने फिल्मी अंदाज में रची लूट की साजिश मध्य प्रदेश के दमोह में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कल शाम हुई लूट की वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ग्रामीण बैंक से लूटी गई 41 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है. दमोह में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मंगलवार शाम को हथियारों की नोंक पर फिल्मी अंदाज में 40 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की वारदात सामने आई थी. एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप जबलपुर एसपी ऑफिस में आज (मंगलवार) हड़कम्प मच गया. महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सजगता से बड़ी घटना टल गई. महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश में कई ट्रेनें कैंसिल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के समीप राऊ-महू रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम चल रहा है। रेलवे ने इसके लिए 16 से 31 मई 2024 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होंगी। कुछ हिस्से में संचालित होंगी। राऊ-महू रूट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में पैसेंजर आवाजाही करते हैं ट्रेनें कैंसिल होने से उनकी परेशानी बढ़ जाएगी।