Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Oct-2020

1 विधानसभा की 28 सीटों के लिए उपचुनाव से पहले बिना विधायक बने छह महीने होने पर मध्य प्रदेश के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं के इस्तीफे स्वीकारते हुए राजभवन भेज दिए. बता दें कि दोनों ही नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये थे. साथ ही इस बार के उपचुनाव भी लड़ रहे हैं. दरअसल, संवैधानिक प्रावधान है कि कोई भी मंत्री सदन का सदस्‍य बने बिना 6 महीने से ज्‍यादा समय तक मंत्रीपद पर बने नहीं रह सकता है. ऐसे में इसी प्रक्रिया के चलते दोनों नेताओं को इस्तीफा देना पड़ा. 2 प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और त्योहारों के ठीक पहले शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया। उन्होंने प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की तीसरी किस्त दीवाली से पहले देने की घोषणा कर दी। इसे कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा। साथ ही इसी वित्तीय वर्ष में पूरे एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे सरकार के खजाने में करीब 800 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। सीएम चौहान ने कहा कि हमने ये भी फैसला किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार रुपए महीने से कम है। उनको 10 हजार रुपए त्योहार का एडवांस में दिया जाएगा। 3 मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि मुझे नालायक, मदारी, नौटंकी, झूठा, घुटने टेक और भूखा-नंगा तक कहा गया, लेकिन मैंने कभी माफी मांगने के लिए नहीं कहा। लेकिन, एक दलित महिला पर अभद्र टिप्पणी की तो बहुत पीड़ा हुई। उनकी व्यथा को, उनकी पीड़ा को, उनके आंसुओं को पूरे देश ने देखा, लेकिन वह कमलनाथ को नहीं दिखी। इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी के बाद कमलनाथ ने पहले कहा कि टिप्पणी उन पर नहीं थी, फिर कहा- उनका नाम याद नहीं आया, इसलिए कह दिया... फिर अपने अभद्र शब्द की व्याख्या करते हुए उसे सही ठहराने लगे। यह उनके दंभ और महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण को दिखाता है। 4 शिवराज जी कन्या के विवाह पर 25 हजार रुपए देते थे, कमलनाथ ने इस राशि को दोगुनी करके 51 हजार तो कर दी। लेकिन एक साल में लाखों बेटियों के विवाह हुए और बच्चे भी हो गए लेकिन एक रुपया उन्हें नहीं मिला। इसलिए हमने कमलनाथ की सरकार को धूल चटाई। यह बात राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी रक्षा संतराम सिरौनिया के समर्थन में उनाव में आयोजित सभा में कही। 5 सांवेर विधानसभा उपचुनाव में ऐसे मतदाता, जिन्हें कोरोना है या कोरोना जैसे लक्षण हैं या फिर बुखार है, वे भी वोट दे सकेंगे लेकिन शाम 5 से 6 बजे के बीच। कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि ऐसे मतदाता वोट देने जल्दी आ जाते हैं तो उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया जाएगा और शाम 5 बजे से वोट का मौका दिया जाएगा। मतदान केंद्रों पर कतार नहीं लगेगी। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख टोकन देकर बैठक व्यवस्था की जाएगी। 6 कोरोना मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं का ट्रायल करने के लिए बाबा रामदेव की पतंजलि को मिली मंजूरी में फिर पेंच आ गया है। चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक डॉ. वीणा सिन्हा ने स्टेट टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर आदेश निकालकर किसी भी मरीज पर आयुर्वेदिक दवाओं के ट्रायल की मनाही की है। हालांकि उनके पत्र में पतंजलि का जिक्र नहीं है, लेकिन इसमें स्पष्ट लिखा है कि कोरोना मरीजों पर एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाएं साथ-साथ देने के प्रभाव अब तक सामने नहीं आए हैं, इसलिए ऐसा कोई ट्रायल न किया जाए। 7 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने रिपब्लिक न्यूज चौनल के एंकर अर्नब गोस्वामी को नोटिस जारी किया है। एक जनहित याचिका में कहा गया था कि गोस्वामी अपने निजी सवाल, एजेंडे चौनल के जरिए संबंधितों से पूछते हैं और कहते हैं कि सवाल पूछता है भारत या भारत पूछता है सवाल...। जबकि संविधान में इस तरह की कोई आजादी नहीं दी गई है कि देश की ओर से कोई व्यक्ति किसी संस्था, सेलिब्रिटी, नेता, मंत्री से इस तरह सवाल कर सके। 8 आईआईटी इंदौर इंडस्ट्रियल रिसर्च पार्क बनाने जा रहा है। संस्थान की ओर से इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। 20 हजार वर्गमीटर में तैयार होने वाले इस पार्क में प्रदेश और मध्य भारत के उद्योगों को रिसर्च और डेवलपमेंट में मदद के लिए इन्कयूबेशन सेंटर और स्थानीय उद्योगों की मदद और उनके लिए उन्नत तकनीक तैयार करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। 9 आईपीएल की तर्ज पर नगर निगम ने मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए देश में पहली बार प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल) की शुरुआत की। पूर्व क्रिकेटर्स नमन ओझा, अमय खुरासिया, संजय जगदाले और कमेंट्रेटर सुशल दोषी की कप्तानी में बनाई गई चार टीमों में 45 दिन तक प्लास्टिक इकट्‌ठा करने का मुकाबला चलेगा। एक टन प्लास्टिक इकट्‌ठा करने पर 10 रन मिलेंगे। 10 स्कूल शिक्षा विभाग पहली से आठवीं तक की कक्षाओं तक के कोर्स में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत अब इन विद्यार्थियों के कोर्स में प्रोजेक्ट शामिल किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट विद्यार्थी अपने घर से बनाकर स्कूल में जमा करा सकते हैं। लॉकडाउन के कारण लगातार स्कूल नहीं लगने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है। प्रोजेक्ट बनाकर स्कूल में जमा कराने पर विद्यार्थियों को नंबर दिए जाएंगे, जो उनकी वार्षिक परीक्षा के नंबरों में शामिल किए जाएंगे। 11 जहरीली शराब (झिंझर) से हुई मौतों का सच सामने आया है। इसे पीने वाले मजदूर से लेकर भिक्षुकों तक ने महज शराब नहीं सीधे जहर ही गटका था। जहर भी ऐसा जिसकी महज 10 एमएल की मात्रा ही इंसान को अंधा बनाने के लिए काफी है। इससे जरा भी मात्रा बढ़ी तो मौत तय है। मंगलवार को ग्वालियर से उज्जैन पहुंची मृतकों की विसरा रिपोर्ट में यह खौफनाक सच सामने आया है। मृतकों की विसरा जांच में यह सामने आया है कि उनके पेट में मिली शराब में एथनॉल के अलावा मेथनॉल काफी अधिक मात्रा में था। इसलिए पहले इसे पीने वालों ने आंखों की रोशनी गंवाई। फिर उनकी जान गई। 12 कोराना संक्रमण फैलने के डर से वीरान हो गए ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) के बाहर फिर से लोगों की लाइनें लगने लगी हैं। त्योहारी सीजन और कोराना संक्रमण घटने की खबरों के बाद बैंकों के सबसे लोकप्रिय ऑल्टरनेट चौनल में लॉकडाउन के पहले की तुलना में अब 90 फीसदी तक ट्रांजेक्शन होने लगे हैं। बैंकों के लिए एटीएम का प्रबंधन देखने वाली एजेंसियों को भरोसा है कि नवंबर के पहले हफ्ते तक एटीएम में कार्ड का उपयोग करने वालों की संख्या पिछले साल से ज्यादा हो सकती है। 13 सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दो लाख 70 हजार से अधिक मतदाता करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियमों, निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। निजी मकानों या अन्य संपत्तियों पर प्रचार सामग्री लगाने के लिए मकान मालिक की अनुमति लेना होगी। प्रचार सामग्री में प्रत्याशी या दल अथवा चुनाव चिन्ह का उपयोग करने के लिए प्रत्याशी की सहमति जरूरी है। प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित रजिस्टर में दिन-प्रतिदिन का हिसाब रखना होगा। दस हजार से अधिक राशि के भुगतान चेक से करना होंगे। 14 भोपाल के कटारा हिल्स थाने में 27 साल के एक लड़के ने सगी ताई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। उसे आशंका थी कि उसकी ताई उस पर जादू-टोना करवा रही है। इसके कारण वह बीमार रहने लगा है। हत्या के बाद परिजन ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो वह खून से सनी कुल्हाड़ी लिए खड़ा था। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार, घटना कटारा हिल्स के बरई गांव की है। यहां रहने वाली 50 साल की शांति बाई दोपहर करीब 2 बजे घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान उनके सगे देवर का 27 साल का बेटा राजू कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया। उसने मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाने के लिए यहां-वहां भागी, लेकिन राजू ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। इससे वे मौके पर ही गिर गईं। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से एक-दो और वार किए। 15 कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिस इंजेक्शन के नाम पर मरीजों से हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं, उसे आईसीएमआर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च के सॉलिडेरिटी ट्रायल में बेअसर पाया गया है। उज्जैन सहित देश-प्रदेश और विदेशों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगाया जा रहा है। हाल ही में हुई रिसर्च में मरीजों के जीवन को बचाने या अस्पताल में रहने की अवधि कम करने के लिए व्यापक रूप से यह इंजेक्शन असरकारक नहीं है।