तेलंगाना के गांव में 200 आवारा कुत्तों की हत्या शंकराचार्य के अपमान में इस्तीफा देने वाले मजिस्ट्रेट सस्पेंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान में इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को शासन ने सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि अब तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही सरकार इस्तीफा स्वीकार करेगी। फिलहाल अग्निहोत्री को शामली अटैच कर दिया गया है। बरेली कमिश्नर को मामले की जांच सौंपी गई है।देर रात शंकराचार्य ने सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर बात की। उनसे कहा- पूरा सनातनी समाज आपसे प्रसन्न है। जो पद आपको सरकार ने दिया था हम उससे बड़ा पद धर्म के क्षेत्र में आपको देंगे। तेलंगाना के गांव में 200 आवारा कुत्तों की हत्या तेलंगाना के हनमकोंडा जिले के पथीपाका गांव में 200 आवारा कुत्तों की हत्या कर दी गई। एनिमल वेल्फेयर ऐक्टिविस्ट के दावे के मुताबिक गांव के सरपंच ने दिसंबर में हुए पंचायत चुनाव में लोगों से कुत्तों से छुटकारा दिलाने का वादा किया था। करीब एक महीने पहले वादा पूरा करने के लिए कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन दे दिया गया। चाइनीज मांझे से 5 साल की बच्ची की मौत तेलंगाना के हैदराबाद में जानलेवा चाइनीज मांझे ने 5 साल की बच्ची की जान ले ली। वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थी। इसी दौरान चाइनीज मांझा उसकी गर्दन से फंस गया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया। तेलंगाना में दो हफ्ते से भी कम समय में मांझे के कारण मौत की यह दूसरी ऐसी घटना है। शहर में कई लोग घायल भी हुए हैं। MP के 28 जिलों में वर्षा का अलर्ट देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में फिर मौसम बदला है। पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मंगलवार से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू होने वाला है। राजस्थान के जयपुर में आज सुबह धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। भारत-यूरोपीय यूनियन की ट्रेड डील से अमेरिका नाराज भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से अमेरिका नाराज हो गया है। इंटरव्यू में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने EU पर रूस-यूक्रेन जंग को फंड करने का आरोप लगाया। बेसेंट ने कहा कि यूरोप भारत से रिफाइंड ऑयल प्रोडक्ट्स खरीदता है जो रूसी तेल से बने हैं। इससे वह अपने खिलाफ जंग को फाइनेंस कर रहा है।