Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Jan-2026

पहली खबर – सलमान खान का रिपब्लिक डे स्पेशल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 26 जनवरी को रिपब्लिक डे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। एक्टर ने अपने भांजे अहिल और भांजी आयत के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया जिसमें वे फिल्म बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ गुनगुनाते नजर आए। सलमान ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर #Maatrubhumi के साथ शेयर किया। वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट और मूंछों में नजर आ रहे सलमान के लुक से उनकी अपकमिंग फिल्म की झलक भी मिली। वीडियो के अंत में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की तारीफ करते हुए कहा “हिमेश क्या मेलोडी है यार भाई बहुत शानदार” जिस पर हिमेश ने भी दिल और folded hands इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। दूसरी खबर – वरुण धवन को मेट्रो में स्टंट करना पड़ा भारी बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म बॉर्डर 2 की सफलता को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और रही। ट्रैफिक से बचने के लिए वरुण मुंबई मेट्रो से सफर कर रहे थे और उन्होंने इसकी स्टोरी भी शेयर की। इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह मेट्रो कोच के अंदर ओवरहेड रॉड से लटककर पुल-अप करते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इसे लेकर सेफ्टी वॉर्निंग जारी की और यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की। तीसरी खबर – सारा अली खान पर ओरी का तंज एक्ट्रेस सारा अली खान और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी के बीच चल रही अनबन अब खुलकर सामने आ गई है। हाल ही में ओरी ने एक रील शेयर की जिसमें एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए उन्होंने सारा अली खान के करियर को लेकर तंज कसा। ओरी ने लिखा कि वह “सारा अली खान की हिट फिल्में” संभाल रहे हैं। इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ओरी को जमकर लताड़ लगाई और उनकी टिप्पणी को घटिया और पैथेटिक बताया। चौथी खबर – एआर रहमान के बयान पर वहीदा रहमान की प्रतिक्रिया म्यूजिशियन एआर रहमान के “सांप्रदायिक भेदभाव” वाले बयान पर अब वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी बातें हर देश में होती हैं और इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। वहीदा रहमान ने साफ शब्दों में कहा कि यह मुल्क हमारा है और शांति से खुश रहना सबसे जरूरी है। उन्होंने विवादों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि उनकी उम्र में वह किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहतीं। पांचवीं खबर – उर्फी जावेद का दिल टूटा फिर भी बेबाक बयान अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। स्प्लिट्सविला X6 में धमाकेदार कमबैक कर रहीं उर्फी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्यार में धोखा मिल चुका है और डबल डेटिंग के चलते उनका दिल टूट गया। उर्फी ने साफ कहा कि वह “जिंदा आदमी से शादी” करना चाहती हैं और इस तरह का धोखा वह बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। शो में वह निया शर्मा के साथ मिलकर कंटेस्टेंट्स के लिए नए ट्विस्ट और टर्न लाने वाली हैं।