आवारा श्वान ने मासूम को बनाया निशाना नाक और चेहरे पर काटा हिंदू सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रभक्ति और संस्कृति संरक्षण के स्वर मन की बात बना नए भारत की दिशा का माध्यम: शेषराव यादव 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को मिले एपिक कार्ड भारतीय रेलवे हमाल मजदूर संघ ने मनाई मां नर्मदा जयंती हुआ महाप्रसाद वितरण आवारा श्वानों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों पर घूम रहे श्वानों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल बनी हुई है। एक मामले में तो आवारा श्वान ने एक मासूम को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी अनुसार भूला मोहगांव निवासी ६ वर्षीय मासूम सार्थक वर्मा अपने घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान एक आवारा श्वान ने उसे हमला कर दिया। श्वान ने मासूम के चहेरे पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी नाक मेंं गभीर चोटे आई। श्वान ने मासूम को हाथ पैर व गले में व सर काटा है। अच्छा यह रहा कि परिजन मौके पर मौजूद थे उन्होंने तत्काल मासूम को श्वान से छुटवाया। इसके बाद मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां मासूम का उपचार किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को जगन्नाथ मैदान नरसिंहपुर रोड पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विभिन्न बस्तियों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश वाहन एवं पैदल यात्रा के माध्यम से शामिल हुए। महामंडलेश्वर डॉ. वैभव आलोनी ने नदियों के संरक्षण को आवश्यक बताते हुए नर्मदा पूजन का महत्व बताया। आरएसएस के क्षेत्र संपर्क प्रमुख सुनील देव ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रभक्त होना जरूरी है। कार्यक्रम में ध्वज गौ कन्या मातृशक्ति एवं भारत माता पूजन सहित अखाड़ों का प्रदर्शन हुआ। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को जिलाअध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव मतदाता एवं जनभागीदारी व्याख्याताओं के साथ देखा। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 130 वें एपिसोड के संदर्भ में सभी यहाँ एकत्र हुए हैं। मन की बात आज केवल रेडियो कार्यक्रम नहीं बल्कि नए भारत की सोच और दिशा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिस तरह से शहरी भारत की भूमिका को रेखांकित किया वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायन के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं सहित एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और बीएलओ को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नए मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए गए।साथ ही सभी उपस्थितों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर भारतीय रेलवे हमाल मजदूर संघ के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संघ अध्यक्ष शिव मालवी ने बताया कि यह आयोजन पिछले 18 वर्षों से श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर के सामने लगातार किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे मां नर्मदा व श्री दादाजी धूनीवाले के पूजन अभिषेक हवन और कन्या पूजन से हुई।इसके बाद 11 बजे से महाप्रसाद भंडारे का शुभारंभ किया गया जो की देर रात तक चलता रहा सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने का आरोप युवक ने की शिकायत छिंदवाड़ा जिले के ग्राम झिलिंग निवासी धर्मेंद्र ठाकुर ने सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि शिव उसरेटे द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से वीडियो पोस्ट कर धर्मेंद्र ठाकुर पर गंभीर व अपमानजनक आरोप लगाए गए।धर्मेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि शिव उसरेटे व गोलू सोनी द्वारा बीते कई महीनों से लगातार उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।पीड़ित ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर शिव उसरेटे गोलू सोनी सहित अन्य के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मंगलगान से गूंज उठा तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय माघ शुक्ल षष्ठी की शुभ रात्रि पर सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज व नवयुवक मंडल द्वारा श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय का 10वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मंगलगान के साथ धार्मिक वातावरण बना और श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्थिति रही।इस अवसर पर नवयुवक मंडल ने “चलो सम्मेद शिखरजी योजना” के तहत 24 परिवारों को सम्मानित किया। बसंत पंचमी पर महिलाओं ने किया हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम अखिल भारतीय रजक महासंघ और संत गाडगे महाराज समिति की महिलाओं ने बसंत पंचमी का उत्सव सामूहिक रूप से मनाया।हर वर्ष की तरह इस अवसर पर हल्दी-कुमकुम और बच्चों के लूट का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं बहनें और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए।