Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Jan-2026

मां-बेटी कर रही थीं गौमांस की तस्करी दवा लेने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला CCTV फुटेज आया सामने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम अभ्यास संपन्न शराब भट्टी के पास जुआ खेलते 11 आरोपी गिरफ्तार जिले में विकास कार्यों का सीईओ जिला पंचायत ने किया औचक निरीक्षण पांढुर्णा पुलिस ने गौमांस के अवैध परिवहन के मामले में मां-बेटी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 33 किलो 800 ग्राम गौमांस और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किया।थाना प्रभारी अजय मरकाम के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार दो महिलाएं महाराष्ट्र की ओर से गौमांस ला रही हैं।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वाडेगांव और कलमगांव के बीच बॉर्डर पर घेराबंदी की।जांच के दौरान स्कूटी की डिग्गी में दो बोरियों में भरा गौमांस बरामद किया गया।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां सेउन्हें छिंदवाड़ा जेल भेज दिया गया है। परासिया के खिरसाडोह स्थित मिश्रा कॉलोनी में युवक पर चाकू से हुए हमले का CCTV फुटेज सामने आया है।घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है जब पीड़ित किशन दवा ले रहा था।इसी दौरान नशे में धुत युवक ने दवा उठाकर गाली‑गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर आरोपी ने किशन के पेट में चाकू घोंप दिया।हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया पूरी घटना कैमरे में कैद हुई।पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह का पुलिस परेड ग्राउंड छिंदवाड़ा में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।पूर्वाभ्यास के दौरान परेड सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया।कलेक्टर हरेंद्र नारायन और एसपी अजय पाण्डेय ने तैयारियों की समीक्षा की।इस अवसर पर अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अमरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए मुखबिर सूचना पर जुआ फड़ में रेड कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान के पास जुआ खेलते 11 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।पुलिस ने मौके से ₹15150 नगद राशि व 52 ताश पत्ते जप्त किए।गिरफ्तार आरोपियों में मंयक जैन बंटी ठाकुर संदीप वर्मा राजकुमार वर्मा अखिलेश नेमा गुरूप्रसाद वर्मा सौरभ चौरसिया रमेश वंशकार हीरालाल अहरवार नितिन अहरवार एवं मनोज सूर्यवंशी शामिल हैं। सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने सतपुड़ा किसान उत्पादक कंपनी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कंपनी के व्यवसायिक मॉडल मृदा लैब और श्री अन्न खरीदी की समीक्षा की गई।भाजीपानी में “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत लगाए गए आम के पौधों का जायजा लिया।सीईओ ने प्राकृतिक खेती और समूह गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। आबकारी ने नष्ट किया 300 किलो महुआ लहान कलेक्टर हरेंद्र नारायन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया।अभियान के तहत आबकारी वृत्त छिंदवाड़ा क्रमांक-01 की टीम ने उमरानाला क्षेत्र में दबिश दी।ग्राम पालामऊ उमरिया दलेल और रंगारी तालाब में की गई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।आबकारी दल ने 85 लीटर महुआ हाथ भट्टी शराब जब्त की।इसके साथ ही 300 किलो महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया गया। जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश 5 आरोपी गिरफ्तार अमरवाड़ा थाना अंतर्गत चौकी सिंगोडी पुलिस ने जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि खकरा–चौरई रोड स्थित पारस कृषि केंद्र के पीछे मैदान में जुआ खेला जा रहा है सूचना पर तत्काल दबिश दी गई जहां से पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।गिरफ्तार आरोपियों में राजा यादव संतकुमार वर्मा सियाराम वर्मा प्रदीप वर्मा एवं गोपाल गुर्गे शामिल हैं।पुलिस ने मौके से 2410 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं।आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। कामठी जेवलर्स ने लगाई विशेष ज्वेलरी प्रदर्शनी शहर में कामठी ज्वेलर्स द्वारा विशेष ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन होटल देव में किया जा रहा हैप्रदर्शनी में डायमंड कुंदन और पोल्की के बड़े और अनोखे कलेक्शन को रखा गया है ज्वेलर्स के संचालक ऋषभ दुग्गड ने बताया कि आम शोरूम्स में न मिलने वाले नए डिज़ाइन्स ज्वैलरी यहाँ विशेष रूप से प्रदर्शित किए गएहै उन्होंने बताया कि विवाह और अन्य खास अवसरों के लिए स्टॉल पर प्रॉपर डिस्प्ले उपलब्ध है। साथ ही डायमंड ज्वेलरी पर बनवाई में 100% तक की छूट दी जा रही है। आदिवासी जमीन घोटाला भूमाफिया और अधिकारियों पर संदेह छिंदवाड़ा जिले में आदिवासियों की जमीन को अवैध रूप से हड़पने का मामला सामने आया है।गोडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावन भलावी ने आरोप लगाया कि भूमाफिया आदिवासियों को मोहरा बनाकर करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन गैर-आदिवासियों को हस्तांतरित कर रहे हैं।उन्होंने प्रशासनिक मिलीभगत की जांच की मांग की है।भलावी के अनुसार गोकुल उईके को बेनामी चेहरा बनाया गया जिसके खाते से 1.25 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ।अधिकांश राशि गैर-आदिवासी और व्यावसायिक संस्थानों को ट्रांसफर की गई। जीएसटी कस्टम चेन्नई सेमीफाइनल में स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित इंडियन ऑयल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें वर्ष का आयोजन जारी है टूर्नामेंट के 12वें मैच में जीएसटी कस्टम चेन्नई ने डी वाय पाटिल नागपुर को 10 विकेट से हराया डी वाय पाटिल नागपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसटी कस्टम चेन्नई ने 8.4 ओवर में बिना विकेट खोए जीत हासिल की। योजना वारियर्स क्रिकेट टीम की जर्सी का महापौर ने किया अनावरण छिंदवाड़ा नगर निगम की योजना वारियर्स क्रिकेट टीम की नई जर्सी और आधिकारिक लोगो का अनावरण किया गया।इनर ग्राउंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर विक्रम सिंह अहके ने जर्सी का विमोचन किया।महापौर ने कहा कि खेल कर्मचारियों और युवाओं में टीम भावना व अनुशासन विकसित करते हैं।उन्होंने योजना वारियर्स टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आदर्श फाउंडेशन ने सरस्वती पूजन कर मनाया बसंत पंचमी शासकीय प्राथमिक शाला खापा भाट में आदर्श फाउंडेशन ने सरस्वती पूजन का आयोजन किया।कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।सामूहिक सरस्वती वंदना में बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।आदर्श फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश बंदेवार डॉ. लता नागले सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।