Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
24-Jan-2026

तीन दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार और MCX शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अहम सूचना है। इस बार शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट (MCX) में लगातार तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण BSE और NSE में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं शनिवार और रविवार को पहले से ही बाजार बंद रहता है। इस दौरान इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। अब शेयर बाजार और MCX मंगलवार को दोबारा खुलेंगे। डॉलर के मुकाबले रुपया 92 के करीब पहुंचा भारतीय रुपया लगातार दबाव में बना हुआ है और डॉलर के मुकाबले गिरकर 91.99 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। साल 2026 की शुरुआत से ही रुपये में कमजोरी देखी जा रही है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर डॉलर और सोने की ओर रुख कर रहे हैं। अनिल अंबानी पर 1.5 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़े बैंक फ्रॉड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए CBI और ED से 10 दिनों के भीतर सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। यह कार्रवाई अनिल अंबानी समूह और उसकी कंपनियों पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के बैंकिंग और कॉर्पोरेट फ्रॉड की कोर्ट मॉनिटर्ड जांच की मांग वाली PIL पर सुनवाई के बाद की गई है। इंडिगो ने 16 एयरपोर्ट्स पर 717 फ्लाइट स्लॉट्स छोड़े देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 16 एयरपोर्ट्स पर कुल 717 फ्लाइट स्लॉट्स सरेंडर कर दिए हैं। सबसे ज्यादा असर मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पड़ा है जहां क्रमशः 236 और 150 उड़ानें कम हुई हैं। यह फैसला DGCA के निर्देश के बाद लिया गया है जिसमें सर्दियों में कोहरे और ऑपरेशनल दिक्कतों को देखते हुए विंटर शेड्यूल में कटौती की गई थी। मंत्रालय के अनुसार बड़े शहरों के साथ-साथ रायपुर पटना रांची और श्रीनगर जैसे छोटे एयरपोर्ट्स पर भी उड़ानों की संख्या घटाई गई है।