यद् भावं तद् भवति” के मंत्र के साथ जबलपुर में भावना योग का भव्य आयोजन संपन्न हुआ जहां हजारों लोगों ने सकारात्मक जीवन का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और जबलपुर दिगंबर जैन युवक महासंघ के तत्वाधान मे रविवार को पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज जी के सान्निध्य में एकदिवसीय भावना योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही विधायक अभिलाष पांडे अशोक रोहाणी महापौर जगत बहादुर सिंह अनु सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ने कहा कि हमारी भावनाएँ ही हमारे जीवन की दिशा तय करती हैं। सकारात्मक भावनाओं से क्रोध करुणा में उत्तेजना शांति में और घृणा प्रेम में बदल जाती है। उन्होंने बताया कि भावनायोग से इम्युनिटी मजबूत होती है और शारीरिक मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार आता है। भावनायोग जीवन में स्थिरता और संतुलन लाने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में मुनि श्री ने जबलपुर की जनता का आशीर्वाद देते हुए भावनायोग को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।