गायखुरी वैनगंगा नदी में डूबने से युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस जिला तेली महिला साहू समाज की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार 3000 से अधिक युवाओ के रोजगार की राह हुई आसान जॉब-सही से मिली सही दिशा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी शिवमंदिर घाट के वैनगंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना डायल ११२ व कोतवाली थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से मृतक सुनील पिता गन्नू बिजेवार (३२) निवासी वार्ड नंबर ३३ गायखुरी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये शव भिजवाया गया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। जिला तेली महिला साहू समाज द्वारा रविवार को महिला मिलन समारोह और हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैंड समीप स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा और संत जगनाड़े महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन-अर्चन और आरती कर किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी का विस्तार कर महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। 25 जनवरी 2026 को मेगा इवेंट शरू हुआ जिसमें 100 प्लस कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 3000 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए सतपुड़ा ग्रुप के शानदार 25 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में यह मेगा कैंपस कराया गया जिससे समाज के हर वर्ग को सही मार्ग दर्शन सही कौशल तथा योग्यता के अनुसार वेतन कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर के साथ प्रदान किया गया जिले में गणतंत्र दिवस को गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण ढंग से मनाने की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुलना स्टेडियम बालाघाट में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगा इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बालाघाट मृणाल मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बढ़ाने की अपील की है। मुख्य समारोह विभन्नि विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित आकर्षक झॉंकियाँ निकाली जायेंगी।