मंत्री विजय शाह के झंडा फहराने पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई एंबुलेंस का गेट नहीं खुला अस्पताल की चौखट पर सांसें हार गया मरीज गणतंत्र दिवस के मौके पर खंडवा में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के झंडा फहराने पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार पर बेशर्मी और अदालत की अवमानना का आरोप लगाया है. दरअसल 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने मोहन यादव सरकार को कर्नल कुरैशी के खिलाफ शाह की विवादास्पद टिप्पणियों के लिए उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के बारे में दो हफ्ते के अंदर फैसला लेने का निर्देश दिया था. इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शाह को फटकार लगाई थी और पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. अस्पताल की चौखट पर सांसें हार गया राम प्रसाद सतना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती कई गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा घटनाक्रम की जीवंत तस्वीर बेहद चौंकाने वाली है जहां एक रेफर किया गया गंभीर मरीज 108 एंबुलेंस में कैद होकर रह गया और आखिरकार जिला अस्पताल की चौखट तक पहुंचने पर एंबुलेंस का गेट काफी जद्दोजहद के बाद खोला जा सका. जब मरीज को बाहर निकाला गया तो उसकी सांसें थम चुकी थीं. बच्चों को रद्दी कागज पर परोसा हलुआ-पूड़ी मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बच्चों को विशेष भोज रद्दी कागज और फटी पुरानी किताबों के पन्नों पर परोसे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस के विशेष मिड-डे मील में छात्रों को हलुआ और पूड़ी दी गई। गुना-बड़वानी में बारिश 28 जिलों में अलर्ट मध्य प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। गुना बड़वानी और धार जिले के मनावर में मावठा गिरा। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल-ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ की वजह से हो रहा है।