Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
24-Jan-2026

बॉर्डर 2 की शानदार ओपनिंग सनी देओल वरुण धवन दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन 32.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। देशभक्ति जज्बे और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ का भी खूब प्यार मिल रहा है। फिल्ममेकर करण जौहर ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की और वरुण धवन की एक्टिंग को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी करारा जवाब दिया। पंजाबी सिंगर सिंगा विवादों में ‘जट्ट दी क्लिप वी न्यूज बन गई’ फेम पंजाबी सिंगर सिंगा अपने नए गाने असला 2.0 की लॉन्चिंग से पहले विवादों में घिर गए हैं। एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों को आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगा है। सिंगा के बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है वहीं उनके नए गाने में हथियारों के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। फायरिंग केस में KRK गिरफ्तार एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK को मुंबई पुलिस ने अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा इलाके में फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक KRK ने लाइसेंसी बंदूक से दो राउंड फायर करने की बात कबूल की है। यह घटना एक रिहायशी सोसाइटी में हुई थी जहां से जांच के दौरान गोलियां भी बरामद की गई हैं। उनके खिलाफ BNS और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विक्रांत मैसी की फिल्म में जेनिफर लोपेज की एंट्री संभव विक्रांत मैसी स्टारर अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म व्हाइट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि इस फिल्म के वर्ल्ड पीस एंथम के लिए ग्लोबल आइकन जेनिफर लोपेज से संपर्क किया गया है। मेकर्स एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल म्यूजिक लेबल के जरिए इस खास सहयोग पर बातचीत कर रहे हैं जिससे फिल्म का ग्लोबल आकर्षण और बढ़ सकता है। सरस्वती पूजा में रंगे बॉलीवुड-टीवी सितारे बसंत पंचमी के अवसर पर मुंबई समेत देशभर में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे पूजा समारोह में शामिल हुए। कार्तिक आर्यन सारा अली खान आदित्य रॉय कपूर और महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ नजर आईं। ज्यादातर सेलेब्स ने पीले रंग के पारंपरिक परिधान पहनकर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।