Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Jan-2026

भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की तैयारी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है। दोपहर 2 से 4 बजे के बीच दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में नामांकन होगा जिसमें लगभग सभी मुख्यमंत्री राज्य इकाई प्रमुख और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 16 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी और राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मण नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे। नितिन नबीन को 14 दिसंबर 2025 को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले जेपी नड्डा 2020 से अध्यक्ष रहे और 2024 के बाद एक्सटेंशन पर थे। फिलहाल वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं। जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकी तलाश अभियान जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना ने ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ शुरू किया है। रविवार को शुरू हुए इस ऑपरेशन में रातभर सर्चिंग रोकनी पड़ी लेकिन सोमवार सुबह फिर तलाशी शुरू की गई। घने जंगल खड़ी ढलान और ठंड के कारण ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। आतंकियों की फायरिंग और ग्रेनेड हमले में 8 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों को शक है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 से 3 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। महाराष्ट्र: भिवंडी में चुनावी हिंसा महाराष्ट्र के भिवंडी में नगर निगम चुनाव नतीजों के बाद भाजपा और कोणार्क विकास आघाड़ी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास दोनों पक्षों में पथराव हुआ। विवाद भाजपा विधायक महेश चौघुले और KVA नेता व पूर्व मेयर विलास पाटिल के समर्थकों के बीच बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है। तमिलनाडु: महिला पुलिस टॉयलेट में हिडन कैमरा तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक स्पेशल सब-इंस्पेक्टर ने महिला पुलिसकर्मियों के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाया। महिला कर्मियों को टॉयलेट में मोबाइल दिखा जांच में पता चला कि वह आरोपी SSI का फोन था। घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन परमकुडी में एक कार्यक्रम में मौजूद थे। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में SIR मामले की सुनवाई आज स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। बिहार केरल और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में इस प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं। पिछली सुनवाई में चुनाव आयोग ने कहा था कि SIR का मकसद सिर्फ वोटर लिस्ट की पात्रता जांच है न कि किसी को देश से बाहर निकालना। आयोग ने साफ किया कि डिपोर्टेशन का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है। ग्रीनलैंड बना वैश्विक रणनीति का केंद्र आर्कटिक में बर्फ पिघलने के चलते ग्रीनलैंड की अहमियत तेजी से बढ़ रही है। नए समुद्री रास्ते खुलने और दुर्लभ खनिजों के बड़े भंडार के कारण यह इलाका अब सैन्य और कारोबारी नजरिए से बेहद अहम हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीनलैंड दुर्लभ खनिजों के मामले में दुनिया में आठवें स्थान पर है। डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी इसे खरीदने की बात कर चुके हैं लेकिन अब उनके बयान को गंभीर चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान-अमेरिका तनाव बढ़ा ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने चेतावनी दी है कि अगर सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई पर हमला हुआ तो इसे ईरान के खिलाफ जंग माना जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हमले का कड़ा और पछतावे वाला जवाब दिया जाएगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनियों के बाद आया है। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों में अब तक करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पीस बोर्ड में भारत को न्योता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। भारत के साथ पाकिस्तान को भी इस बोर्ड में शामिल होने का न्योता दिया गया है। यह बोर्ड गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण से जुड़े कामों की देखरेख करेगा। हालांकि इजराइल ने कहा है कि इस नए प्रशासनिक बोर्ड की घोषणा अमेरिका ने उससे बिना चर्चा किए की है। स्पेन में भीषण ट्रेन हादसा स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में रविवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। एक ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा गई जिसमें अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 यात्री घायल हैं। दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।