Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jan-2026

तेंदुए ने किया मवेशी का शिकार लेनदेन विवाद में युवक से मारपीट पुलिस जांच में जुटी मन में विकार न आए इसके लिए त्यागना होगा मोह की प्रवृत्ति: आचार्यश्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद बंटी विवेक साहू 50 हजार से रियल एस्टेट निवेश का मौका सूद इंफ्रा ने पेश किया भविष्य का रोडमैप पांढुर्णाजिले के सौसर के जाम गाव में तेंदूए द्वारा एक मवेशी का शिकार किए जाने कमामला सामने आया है घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू की। क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्कता रखने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की है। शहर के चंदन गांव निवासी युवक देवा बंसल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।पीड़ित ने परासिया निवासी रिकी खड़ूजा रोहित एवं अन्य दो लोगों पर रास्ते में रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है।कोतवाली टीआई आशीष धुरवेय के ने बताया कि युवक अमरवाड़ा से लौट रहा था तभी आरोपियों ने उसकी लोकेशन पूछकर उसे रोका सारना–बनगांव के बीच और बाद में परासिया रोड स्थित बल्ले-बल्ले ढाबे पर मारपीट किए जाने का आरोप पीड़ित ने लग्या है ।मारपीट में युवक को चोटें आई हैं जिसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वस्तु का स्वभाव ही धर्म है और धर्म के आलंबन से ही मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। हम विकारों में उलझे रहते हैं इसलिए हम धर्म मार्ग से भटक जाते है। प्रत्येक व्यक्ति का मन विकार का अनुभव करता है। ऐसा क्यों होता है?इसी को समझने की आवश्यकता है। विकार मोह की प्रवृत्ति के कारण आते हैं। यही वजह है कि हमें भगवान के दर्शन होते हैं उसके बाद भी मन संसार में भटकता है। इसलिए जब तक मोह की प्रवृत्ति केा हम नहीं त्यागेंगे हम विकारों से मुक्ति नहीं पा सकते। यह बात आचार्य समयसागर महाराज ने रविवार केा सुबह मंगलदेशना में कही। गोलगंज में सुबह विशेष सभा में आचार्यश्री को सुनने और उनके दर्शन करने के लिए देश भर से धर्मावलंबी छिंदवाड़ा पहुंचे। सांसद बंटी विवेक साहू रविवार को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन के सम्मेलन में उन्होंने बैंक मित्रों को ग्रामीण बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उनकी मांगें केंद्र तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सांसद भारतीय मजदूर संघ के जिला सम्मलेन में शामिल हुए इस अवसर पर सांसद ने कहा कि श्रमिकों के सहयोग से भारतीय मजदूर संघ द्वारा देश के आर्थिक विकास में अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ का उन्हें हमेशा ही सहयोग मिलता रहा है इस्सके बाद सांसद गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हे गौरव की अनुभूति हुई है। इसमौके पर सांसद ने विभिन्न संस्थाओं से आये हुए शिक्षकों का सम्मान भी किया। पूजा लाज में आयोजित पाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सांसद बंटी विवेक साहू ने देवी अहिल्या बाई होलकर के राष्ट्रहित में किए गए अमूल्य योगदान को याद किया।उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी देवी अहिल्या बाई ने हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रखा और समाज को दिशा दी। टियर-3 शहरों में रियल एस्टेट निवेश को नया आयाम देने के उद्देश्य से सूद इंफ्रा ने अपनी भावी योजनाओं का भव्य शुभारंभ किया। रविवार को नागपुर रोड स्थित आयोजित कार्यक्रम में कंपनी ने डिजिटल रियल एस्टेट निवेश की नई पहल की जानकारी दी।मार्केटिंग हेड राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सेबी प्रमाणित ऐप के माध्यम से अब मात्र 50 हजार रुपये से निवेश संभव होगा।कार्यक्रम में रेंट रिलीफ फॉर रिटेलर्स योजना के तहत कम पूंजी में मासिक रेंटल इनकम के विकल्प भी पेश किए गए।छिंदवाड़ा में लाइफ सिटी टाउनशिप सृष्ट मॉल लावण्या विला और गैलेरिया जैसे प्रोजेक्ट विकसित किए जा रहे हैं।इसके साथ ही दुबई की तर्ज पर प्रीमियम रूफटॉप रेस्टोरेंट की भी शुरुआत की जा रही है।सूद इंफ्रा ने 2030 से 2050 तक टियर-3 शहरों के विकास को लेकर मजबूत और दीर्घकालिक रणनीति का दावा किया। अपने ही घर में युवक की संदिग्ध मौत पुलिस जांच में जुटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड शिवनगर कॉलोनी में एक युवक अपने ही घर में मृत अवस्था में मिला।मृतक की पहचान सुधीर उर्फ बल्लू यादव के रूप में हुई है।कोतवाली टीआई आशीष धुर्वेय ने बताया कि युवक पिछले करीब दस दिनों से घर पर अकेला रह रहा था।शुक्रवार को शराब सेवन के बाद वह घर में सो गया था और देर शाम तक बाहर नहीं निकला।परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता खेलो इंडिया अस्मिता योजना अंतर्गत छिंदवाड़ा में महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया वर्ल्ड वाइड जिम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में जिले व आसपास के क्षेत्रों की महिला खिलाड़ियों ने दमखम और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा तिवारी सहित अन्य महिला खिलाड़ियों को विशेष सम्मान मिला। साईं मंदिर में मनाया रजत महोत्सव विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर में मूर्ति स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य रजत महोत्सव मनाया जा रहा है।सच्चिदानंद सेवा समिति के आनंद बक्षी के बतया की आयोजन में शिरडी से साईं बाबा की मूल पादुकाएं दर्शन हेतु लाई गई हैं।पादुकाओं की भव्य शोभा यात्रा साईं मंदिर परिसर से निकाली जा रही है।हजारों श्रद्धालु इस पुण्य अवसर पर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ सिद्धेश्वर मंदिर इमलीखेड़ा में रविवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। वृंदावन से पधारे शाीर्षानंदजी महाराज के मुखारविंद से एक सप्ताह तक श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे। रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और आयेाजन मंडल के पदाधिकारी सहयोगियेां ने इसमें उपस्थिति दी। कथा स्थल पर विधि विधान से भागवत कथाऔर व्यासपीठ का पूजन किया गया और कथा का शुभारंभ किया गया।