Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jan-2026

अस्पताल से बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार दो वाहन बरामद खेलो एमपी यूथ गेम्स: जिला स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा संपन्न राज्य स्तरीय कराते स्पर्धा का आयोजन खिलाडिय़ों ने किया खेल कौशल का प्रदर्शन नवेगांव थाना अंतर्गत ग्राम गोंगलई में रविवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ। खेत में पेड़ की छंटाई करने गए 49 वर्षीय सूरज देवारे की पेड़ की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार सूरज अपने भाई और अन्य ग्रामीणों के साथ पेड़ काट रहे थे। इसी दौरान एक पेड़ दिशा भटककर झाड़ियों में अटक गया और अचानक पलटकर सीधे सूरज पर गिर गया। मलबे में दबने से उनके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं जिससे उन्होंने तुरंत दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने जिला चिकित्सालय परिसर से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अक्षय ब्रम्हे निवासी सुसवा (हट्टा) के पास से चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है पुलिस के अनुसार 10 और 16 जनवरी को अस्पताल परिसर से वाहन चोरी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत रविवार को जिला स्तरीय बास्केट बाल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में जिले के अलग-अलग शालाओं के बच्चों ने हिस् सा लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिला खेल एवं युवा अधिकारी राहुल बारेसा ने बताया कि यह स्पर्धा 18 वर्ष तक के स्कूली खिलाडिय़ों के आयोजित की गई है। यह स्पर्धा एक दिवसीय है। स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी आगामी समय में जबलपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिला बास्केट बाल संघ के सचिव सचिन भोज ने बताया कि इस स्पर्धा में करीब 60 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। स्पर्धा में पुरुष व महिला वर्ग की 12-12 टीमें बनाकर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई है। जिला कराते संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 16वीं मध्यप्रदेश राज्य इंडियन कराते चैंपियनशिप का रविवार को गरिमामय समापन हुआ। इस स्पर्धा में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए लगभग 500 खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता की मुख्य विशेषता आयु सीमा का न होना रही जिससे नन्हे बच्चों से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों तक को एक ही मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है। रोमांचक मुकाबलों के बीच खिलाड़ियों की तकनीकी निपुणता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।