Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Jan-2026

🎭 गोविंदा का बड़ा बयान: “मेरे खिलाफ साजिश हो रही है” पत्नी सुनीता के लगातार बयानों के बाद अभिनेता गोविंदा ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। एएनआई से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि उनके खिलाफ लंबे समय से एक साजिश चल रही है जिसमें उनके परिवार को भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सालों से यह सिलसिला चला आ रहा है और जब बात बहुत आगे निकल जाती है तो पूजा-पाठ या योग भी असर नहीं करता। गोविंदा ने यह भी कहा कि कई बार घर-परिवार इस तरह की साजिशों का हिस्सा बन जाता है और लोग डर जाते हैं जिससे रिश्तों में दूरी दिखने लगती है। हालांकि उन्होंने सुनीता की समझदारी और पढ़े-लिखे होने की भी तारीफ की। 💪 विवेक ओबेरॉय की चुप्पी की वजह आई सामने एक्टर विवेक ओबेरॉय के फिल्मों से दूर रहने की असली वजह का खुलासा उनके फिटनेस कोच विनोद चन्ना ने किया है। उन्होंने बताया कि एक गंभीर हादसे में विवेक को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई थीं जिसकी वजह से उन्हें लगातार दर्द रहता था। वजन बढ़ गया था और दर्द के चलते चिड़चिड़ापन व कॉन्फिडेंस की कमी भी आ गई थी। कोच के मुताबिक विवेक के साथ बहुत धीरे-धीरे काम किया गया ताकि एक्सरसाइज से दर्द न बढ़े। उन्होंने कहा कि शारीरिक चोटों के साथ मानसिक स्थिति भी प्रभावित होती है ऐसे में व्यक्ति को पॉजिटिव रखना बेहद जरूरी होता है। 🏃 आमिर खान परिवार संग मुंबई मैराथन में शामिल बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने रविवार को मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व पत्नी किरण राव और बच्चे जुनैद इरा और आजाद भी मौजूद थे। दौड़ पूरी करने के बाद आमिर और किरण ने मुंबई की बिगड़ती हवा की क्वालिटी पर चिंता जताई। आमिर ने माना कि प्रदूषण बढ़ रहा है वहीं किरण राव ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। आमिर ने भी सहमति जताते हुए कहा कि नागरिकों को पॉजिटिव तरीके से योगदान देना चाहिए ताकि शहर की हवा बेहतर हो सके। ❤️ अनुपम खेर और मां दुलारी का प्यारा वीडियो अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो साझा करने के लिए जाने जाते हैं। सोमवार को उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया जिसमें दुलारी अपने बेटे पर प्यार भी जताती नजर आईं और हल्की नाराजगी भी दिखाती दिखीं। मां-बेटे का यह भावुक और मजेदार पल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 🤝 शाहरुख–रानी की दोस्ती और नेशनल अवॉर्ड की खुशी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’ ‘चलते चलते’ और ‘पहेली’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दोनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला—शाहरुख को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस। हाल ही में रानी मुखर्जी ने शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती और करियर से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए।