नगर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षदों ने दूषित जल आपूर्ति व नर्मदा प्रदूषण के मुद्दे पर नगर निगम में सांकेतिक प्रदर्शन किया।नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि पेयजल लाइनें आज भी नालियों से गुजर रही हैं जबकि महापौर के दावे पूरी तरह झूठे हैं।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद लीकेज और अमृत-2 योजना में भारी लापरवाही है। पाटन के सकरा गांव में बिजली बिल वसूली के दौरान विद्युत मंडल की टीम पर हमला किया गया।आरोपी सौरभ जैन और उसके पिता ने जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे के साथ जमकर मारपीट की।लोड अधिक होने को लेकर हुए विवाद के बाद जूनियर इंजीनियर ने पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर जबलपुर पुलिस की पुरानी 100 डायल गाड़ियों की कथित बिक्री का वीडियो वायरल हुआ है।एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पुलिस लिखी गाड़ियों के वीडियो और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए।नियमों के विपरीत निजी तौर पर बिक्री के दावे से महकमे में हड़कंप मच गया है।मामले को गंभीर मानते हुए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। धान उपार्जन में अनियमितता पाए जाने पर जिला उपार्जन समिति ने दो संस्थाओं को दो वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड किया है।कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त जांच में नॉन एफएक्यू धान कम तौल और टैग में गड़बड़ी सामने आई।ब्लैक लिस्टेड संस्थाएं खरीफ और रबी विपणन वर्ष 2026-28 में उपार्जन कार्य नहीं कर सकेंगी साथ ही कमीशन में कटौती की गई है।