Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2026

मिरेगांव–निलजी में सड़क निर्माण पर उठे सवाल किसानों ने बताया औचित्यहीन परसवाड़ा में दो ट्रकों में मिला करीब 539 क्विंटल धान जांच में जुटे अधिकारी शासकीय स्कूल में बच्चों से सफाई कराने का आरोप आप ने की जांच की मांग विकास के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की एक और तस्वीर ग्राम मिरेगांव और निलजी में सामने आई है। यहां RES विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन ग्रामीण और किसान इसे औचित्यहीन बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के दावे करती है जबकि जमीनी हकीकत अलग है। ग्राम पंचायत निलजी अंतर्गत कटिटोला से मिरेगांव पहुंच मार्ग पर करीब 36 लाख रुपये की लागत से नई सड़क बनाई जा रही है। वहीं मिरेगांव की ओर से 15 लाख रुपये की एक और सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस तरह कुल 50 लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च हो रहा है। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में अन्य जरूरी कार्य लंबित हैं लेकिन बिना आवश्यकता सड़कों पर भारी खर्च किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच दूसरे जिले से दो ट्रकों में बालाघाट पहुंची धान की जांच जिला स्तर की टीम द्वारा की जा रही है। गुरुवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी परसवाड़ा एसडीएम और एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अभी किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है। तौल कांटे में माप के दौरान दोनों ट्रकों में करीब 539 क्विंटल धान पाया गया। जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को परसवाड़ा में धान से भरे दो ट्रक पकड़े गए थे। कृषि उपज मंडी अमले द्वारा दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि धान का रिलीज ऑर्डर जबलपुर से गोंदिया के लिए जारी था लेकिन ट्रक परसवाड़ा पहुंच गए। मामला संदिग्ध पाए जाने पर जिला स्तर पर टीम गठित की गई जिसने गुरुवार से जांच प्रारंभ कर दी है। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत बोदा स्थित शासकीय स्कूल में बच्चों से साफ-सफाई कराए जाने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध जताते हुए कलेक्टर से शिकायत कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि हाल ही में स्कूल में बच्चों से सफाई कराई जा रही थी जिसका उन्होंने विरोध किया। इस संबंध में प्राचार्य से चर्चा की गई जिन्होंने स्कूल में भृत्य नहीं होने की बात कही। मनोज पमनानी ने आरोप लगाया कि प्राचार्य का व्यवहार बच्चों और पार्टी पदाधिकारियों के प्रति भी उचित नहीं था। वहीं शाला के प्राचार्य के.एल. तुरकर ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शिक्षकों द्वारा चंदा एकत्र कर एक महिला से सफाई कराई जा रही है। भाण्डावाई तालाब में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम ने स्कूली बच्चों और युवाओं को प्रकृति के अत्यंत निकट लाकर एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वनों की जैव विविधता औषधीय पौधों और वन्य प्राणियों जैसे शेर तेंदुआ व हिरण की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वन संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डीएफओ रेशम सिंह धुर्वे एसडीओ तरुण डेहरिया रेंजर शिवम पुरी गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वनकर्मी उपस्थित रहे। लालबर्रा ब्लॉक अंतर्गत संचालित प्राथमिक मत्स्य सहकारी समितियों में विसंगतिपूर्ण कार्यप्रणाली में सुधार और गैर-मछुवारों को समितियों से हटाने की मांग को लेकर वंशानुगत ढीमर मछुआ समाज ने गुरुवार को मत्स्य विभाग और बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे के शासकीय बंगले पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मछुआ समाज के लोगों ने बताया कि सहकारी समितियों में गैर-मछुवा समाज के लोगों के शामिल होने से वंशानुगत मछुआरों को मत्स्याखेट में भारी परेशानी हो रही है और उनका पारंपरिक रोजगार छिनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मछली पकड़कर ही वे अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं लेकिन बीते दो वर्षों से लगातार मांग करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। मछुआ समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की एनसीसी इकाई द्वारा 15 जनवरी आर्मी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन एयर फोर्स के सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर आर.बी. प्रशांत उपस्थित रहे। विशेष अतिथि महिला आयोग दिल्ली की सदस्य श्रीमती कंचन प्रशांत रहीं। स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत ने कैडेट्स को भारतीय सेना की तीनों विंग की जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब दिए। वहीं श्रीमती कंचन प्रशांत ने छात्राओं के अधिकारों एवं महिला सुरक्षा पर जानकारी दी। प्राचार्य आलोक चौरे ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।