Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2026

एमआरआई मशीन कांग्रेस की देन जनता को गुमराह किया जा रहा: नकुलनाथ पशमा इंटरप्राईजेस और मॉ एक्वा पर बिक रहे थे एक्सपायरी कोल्डड्रिंक ओर संदिग्ध पानी नगर में महाश्रमण का पावन आगमन आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज ने किया प्रवचन लापरवाही बर्दाश्त नहीं दोषी डॉक्टर पर होगी सख्त कार्यवाही : सांसद बंटी विवेक साहू 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने ओबीसी महासभा ने बताया सौंपा ज्ञापन जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने एमआरआई जांच दरों में छूट के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि मशीन कमलनाथ एवं उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज को निःशुल्क दी गई थी।उन्होंने बताया कि मशीन संचालन के टेंडर के बाद यह तीन वर्षों तक बंद रही जिसकी अब पूरी जांच कराई जाएगी। उन्होंने चौरागढ़ मंदिर के महंत श्री 1008 गरीबदास जी महाराज के देवलोक गमन को अपूरणीय क्षति बताया।पूर्व सांसद ने कहा कि महाराज श्री का अध्यात्मिक मार्गदर्शन सदैव प्रेरणा देता रहेगा और वे पचमढ़ी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। परासिया में राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पशमा इंटरप्राईजेस चांदामेटा के गोदाम में भारी मात्रा में एक्सपायर कोका-कोला कोल्डड्रिंक बरामद की।सिवनी जिले से आए 250 एमएल पानी पाउच की 185 बोरियां भी रखी गई थीं जिनमें 8880 पाउच शामिल थे और निर्माण तिथि अंकित नहीं थी।टीम ने एक्सपायर कोल्डड्रिंक की सूची तैयार कर मालिक शशप चौरसिया को 15 दिन में कंपनी को वापस करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।पानी के बोरियों को फोड़कर पानी बहाया गया और प्लास्टिक पाउच नगर पालिका की गाड़ियों में फिकवाए गए।खाद्य सुरक्षा विभाग ने हल्दीराम ब्रांड सोनपापड़ी के नमूने भी संग्रहित कर परीक्षण के लिए भोपाल लैब भेजे। नगर में विराजे दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज संसंघ अहिंसा स्थली गोलगंज में प्रवासरत।बुधवार को प्रातः आचार्य पूजन भक्तिभाव से संपन्न हुआ और गुरुवर की मंगलदेशना का लाभ श्रद्धालुओं को मिला।प्रवचन में आचार्य श्री ने कहा कि नाम नहीं सत्कर्म ही व्यक्ति को स्मरणीय बनाते हैं।निर्माणाधीन सूर्योदय धाम जिनालय का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अनेक श्रावकों का पुण्य जाग्रत करेगा।नगर निगम महापौर विक्रम आहके ने दर्शन कर श्रीफल अर्पित किया।भोपाल नागपुर और अशोकनगर सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के आईसीयू में हुई दो मौतों को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने कड़ी नाराजगी जताई है। बुधवार को अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर सांसद ने अधिकारियों और डॉक्टरों की बैठक ली।बैठक में सांसद ने लापरवाही को गंभीर बताते हुए दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।उन्होंने कलेक्टर को तत्काल प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजने के आदेश दिए।सांसद ने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी रखा जाएगा।निरीक्षण के दौरान सांसद ने आईसीयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आपात ड्यूटी के लिए वाहन देने की घोषणा की। बुधवार को ओ.बी.सी. महासभा के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में 13 प्रतिशत होल्ड हटाकर 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की प्रमुख मांग रखी गई।साथ ही जातिगत जनगणना कराए जाने और सभी वर्गों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की मांग की गई।महासभा ने वर्ष 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की भी मांग की। कुंडीपुरा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरिराम वर्मा मुकेश वर्मा (24) और अभिषेक उर्फ लाला वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जिनकी कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये बताई जा रही है।पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया जिले के कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालहनवाड़ा निवासी गोकुल उइके एवं उनके पुत्र राज उइके ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है।पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा जमीन छोड़ने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। पीड़ित परिवार को जान से मारने झूठे प्रकरण में फंसाने और सामाजिक बदनामी की धमकियां भी दी गई है।पीड़ित परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 10वां सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।इस अवसर पर युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कलेक्टर एवं अध्यक्ष सैनिक बोर्ड हरेंद्र नारायण के निर्देश पर ADM धीरेन्द्र सिंह एवं विंग कमांडर देवेंदर सिंह तोमर ने शुभकामनाएं दीं।द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना सकीना बी को उनके निवास पर शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया तथा जलपान के साथ समापन हुआ। बुधवार को शांतिप्रीत लॉन में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला। कथा व्यास आचार्य पंकज पाण्डेय जी द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं रुक्मिणी विवाह एवं भक्तिरस से परिपूर्ण प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन नजर आए।कथा के समापन उपरांत आज शाम खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया स्थायी समिति के दौरे से लौटने के बाद सांसद बंटी विवेक साहू ने बुधवार को सांसद कार्यालय एवं भाजपा कार्यालय में आमजनों से मुलाकात की।इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिन्हें सांसद ने गंभीरता से सुना।कई मामलों का मौके पर ही समाधान करते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए गए।शेष समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया गया।