राजधानी रायपुर के डेंटल कॉलेज के छात्रों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का आरोप है कि लंबे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। छात्र तीन दिनों की हड़ताल पर बैठ गए हैं जिससे कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी आवाज नहीं सुनेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होता नजर आ रहा है। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिहान संघ के कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने से राजधानी रायपुर पहुंचे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पिछले एक महीने से नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे कार्यकर्ता आज राजधानी के राजीव गांधी चौक तक पहुंच गए जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने और आश्वासन मिलने के बावजूद सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। इसी वजह से अब उन्होंने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। बिहान संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में उग्र रूप ले सकता है। संगठन ने कहा कि इसके लिए पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। सैनिक दिवस के अवसर पर 15 जनवरी को रायपुर लोकसभा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और अनोखा आयोजन देखने को मिला। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 5 लाख लोगों ने सहभागिता की। इस भव्य आयोजन में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 3000 स्कूल–कॉलेजों के छात्र–छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। ठीक दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर एक साथ वंदे मातरम् के स्वर पूरे क्षेत्र में गूंज उठे। राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लगभग 25 हजार लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने टिकटों की जानकारी जारी कर दी है। इस संबंध में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता कर मैच की तैयारियों और टिकट व्यवस्था की जानकारी दी। प्रेस वार्ता में बताया गया कि छात्रों के लिए 800 रुपये की विशेष टिकट केवल इंडोर स्टेडियम से उपलब्ध होगी तथा एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी। वहीं आम दर्शकों के लिए विभिन्न स्टैंड्स की टिकट कीमतें 2000 रुपये से 3500 रुपये तक तय की गई हैं। प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर गोल्ड और प्लैटिनम टिकट क्रमशः 7500 रुपये 10000 रुपये और 12500 रुपये में उपलब्ध होंगी जबकि कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट की कीमत 25000 रुपये निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज रात से शुरू होगी। इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर रायपुर सहित पूरे प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।