टैक्स चोरी के संदेह में पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे के ठिकानों पर GST की छापेमारी बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों ने बिजली विभाग कार्यालय का किया घेराव अयोध्या धाम के लिए हीरापुर से 200 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना टैक्स चोरी की सूचना पर राज्य गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) जबलपुर की एंटी इवेज़न ब्यूरो टीम ने गुरुवार देर रात मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे से जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने हर्ष कंस्ट्रक्शन और वैनगंगा कंस्ट्रक्शन के कार्यालयों की जांच कर जीएसटी से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार हर्ष कंस्ट्रक्शन रामकिशोर कावरे व उनके भाई कुमार कावरे का है जबकि वैनगंगा कंस्ट्रक्शन संतोष जायसवाल व उनके पार्टनर का है। कावरे बंधु तेल कंपनी राइस मिल वेयरहाउस और कंस्ट्रक्शन कार्यों का संचालन करते हैं। कार्रवाई के दौरान टैक्स से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा सके। जांच शुक्रवार को भी जारी रही। किसान गर्जना संगठन के नेतृत्व में जिले के किसानों ने सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने से आक्रोश जताते हुये शुक्रवार को बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचकर घेराव करते हुये जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान आक्रोशित किसानों सडक़ पर उतरकर चक्का जाम भी किया। इस दौरान किसान गर्जना संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि काफी समय से किसानों को लगातार १० घंटे बिजली दिये जाने की मांग की जा रही है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे आज बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर अनवरत १० घंटा बिजली दिये जाने की मांग की गई है। इस दौरान काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम के लिए 16 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हीरापुर भरवेली स्थित श्रीराम मंदिर से चार बसों द्वारा 200 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। विष्णुधाम इमलीटेकरा हीरापुर से डीजे व बैंड की धुनों के साथ श्रद्धालु पैदल श्रीराम मंदिर पहुंचे। यहां प्रभु श्रीराम एवं वीर हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा को उद्योगपति व समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी आरएसएस पदाधिकारी वैभव कश्यप विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा एवं सरपंच गीता बिसेन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी ने बताया कि विष्णुधाम में 205 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापना हेतु अयोध्या से श्रीराम के चरण रज व सरयू तथा प्रयागराज से गंगाजल लाया जाएगा। नेहरू स्र्पोटिंग क्लब व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ५१ वीं स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला १७ जनवरी शनिवार को बीएसएफ जालंधर व साउथ इस्टर्न रेल्वे कोलकाता के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को खेल गये सेमी फाइलन में साउथ इस्टर्न रेल्वे कोलकाता ने कैनरा बैंक बैंगलुरू को ३-१ गोल से पराजित किया वहीं दूसरे मैच में बीएसएफ जालंधर ने पैनाल्टी शूट आउट में सदर्न कमाडेंट बैंगलुरू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों ही मैच काफी रोमांचक हुआ और खिलाडिय़ों ने तेज व कलात्मक हॉकी दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। रेशमसिंह धुर्वे प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज संघ बालाघाट तथा वनमंडल अधिकारी उत्तर बालाघाट (सामान्य) और तरुण कुमार डेहरिया उपवनमंडलाधिकारी उकवा (सामान्य) के मार्गदर्शन में 16 जनवरी 2026 को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा (सामान्य) अंतर्गत लूद जलाशय में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में “मैं भी बाघ” “हम हैं बदलाव” और “हम हैं धरती के दूत” थीम पर गतिविधियाँ कराई गईं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उकवा पाथरी तथा शासकीय माध्यमिक शाला पाथरी के कुल 127 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों को वन क्षेत्र में ट्रेकिंग कराई गई तथा वनों के संरक्षण जैव विविधता और वन्यजीवों के महत्व की जानकारी दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) लामता द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर इकाई लामता के कार्यकर्ताओं ने खेलो भारत गतिविधि के अंतर्गत भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम मौरिया में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में परसवाड़ा नैनपुर लामता मौरिया चांगोटोला मगरदर्रा लालबर्रा उड़दना बैहर सहित कुल 15 कबड्डी टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ और रात्रि 12 बजे फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। फाइनल मैच उड़दना और मौरिया के बीच खेला गया जिसमें उड़दना टीम विजेता बनी। विजेता टीम को 3101 रुपये एवं उपविजेता मौरिया टीम को 2101 रुपये की नगद पुरस्कार राशि मुख्य अतिथि भुनेश्वर रजक एवं आयोजकों द्वारा प्रदान की गई।