Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Jan-2026

मुख्यमंत्री बोले हनुमान की तरह काम हमारे है पंचायत सचिव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भेल दशहरा मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चे अर्थों में भारत की आत्मा गांवों में वास करती है। महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा- अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो गांव किसान और गरीब की प्रगति पर ध्यान देना होगा देश अपने आप आगे बढ़ जाएगा। सीएम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में सबसे मजबूत इकाई पंचायत है और उसकी आत्मा पंचायत सचिव हैं। चाहे कितना ही बड़ा IAS अधिकारी क्यों न हो प्रधानमंत्री या राज्य सरकार का निर्णय—सबका वास्तविक क्रियान्वयन पंचायत स्तर पर ही होता है। उन्होंने कहा “भगवान राम के समय जो असंभव कार्य हनुमान जी करते थे आज वही काम हमारे पंचायत सचिव करते हैं।” सांसद चंद्रशेखर के करीबी की ड्रग फैक्ट्री पर छापा रतलाम जिले के चिकलाना गांव में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब ढाई बजे की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 10 किलो से अधिक तैयार एमडी ड्रग करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य का केमिकल 12 बोर की बंदूक 91 कारतूस दो मोर और चंदन की लकड़ियां बरामद की हैं। छिंदवाड़ा जहरीला कफ सिरप मामला छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 25 मासूम बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आरोपी डॉक्टर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बच्चों की मौत के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि इसमें दवा कंपनी की गंभीर लापरवाही है। डॉ. प्रवीण सोनी की ओर से दलील दी गई कि उन्होंने नियमानुसार दवा लिखी थी और सिरप में जहरीले तत्व होने की जिम्मेदारी निर्माता कंपनी की बनती है। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई के यहां छापा विदिशा में आयकर विभाग (Income Tax) ने शुक्रवार को शेरपुरा स्थित समाधान अपार्टमेंट में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई और प्रतिष्ठित ठेकेदार दिलीप रघुवंशी के कार्यालय पर छापा मारा है। टीम फिलहाल ठेकेदार से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों बैंक लेन-देन और अन्य रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। कार्रवाई के चलते अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। राहुल गांधी के दौरे पर आलोक शर्मा का तंज। बोले– झूठी राजनीति का चेहरा हैं राहुल महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रदेश भाजपा कार्यालय मे जोरदार जश्न मनाया गया। इस दौरान विधायक भगवानदास सबनानी महापौर मालती राय सांसद आलोक शर्मा और रविंद्र यति सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच आलोक शर्मा ने कहा कि यह जीत साबित करती है कि जो पार्टी जमीन से जुड़कर काम करेगी वही देश पर राज करेगी। उन्होंने इस सफलता को कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के अटूट विश्वास की जीत बताया।। शर्मा ने दो टूक कहा कि राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि जनता उनकी असलियत जान चुकी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी केवल सफेद झूठ की राजनीति करती है और राहुल गांधी इसी झूठ का दूसरा नाम हैं। आलोक शर्मा के इस बयान ने प्रदेश के सियासी पारे को गरमा दिया है। सागर में फिल्मी सितारों की एंट्री रोड शो से दिखी ताकत” सागर जिले की देवरी की सड़कों पर सिनेमा कलाकार अंकिता लोखड़े और निक्की जैन भरी कुर्सी से प्रत्याशी नेहा अलकेश जैन के समर्थन में सड़कों पर रोड शो करते हुए नजरआए रोड शो के दौरान मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस फ्रेम अंकिता लोखंडे अभिनेता विक्की जैन ने देवरी नगर के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आने वाली 19 तारीख को मतदान होने जा रहा है इस मतदान की आहुति में सच अच्छे प्रत्याशी का चयन करें और आने वाली 19 तारीख को नेहा अलकेश जैन के समर्थन में आकर अधिक से अधिक मतदान करें जिस की देवरी नगर का विकास अधिक से अधिक हो सके क्योंकि देवरी नगर आज विकास में सबसे पीछे नजर आ रहा है सिंगरौली में घुटनों के बल लकड़ी ढोती दिखी दिव्यांग बच्ची सिंगरौली जिले में 11 वर्षीय आदिवासी दिव्यांग बच्ची दिल कुमारी बैगा का सिर पर लकड़ी का गट्ठा ढोते वीडियो सामने आया है। बच्ची जन्म से दोनों पैरों से दिव्यांग है और तीसरी कक्षा की छात्रा है। मामला सामने आने पर प्रशासन ने बारहपन गांव पहुंचकर मदद का आश्वासन दिया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिं जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे फर्जी बताते हुए खंडन किया है। जांच में सामने आया कि वीडियो एआई से जनरेट किया गया था। खमरिया पुलिस ने भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।