अनदेखी का शिकार मानसरोवर कॉम्प्लेक्स का कॉरिडोर आमजन परेशान औचक जांच में उजागर हुई अग्नि सुरक्षा की लापरवाही सशक्त और समृद्ध हुई लाडली बहनें: सांसद बंटी साहू नवोदय रोड पर जुआ खेलते 6 आरोपी पकड़ाए लाखो की संपत्ति जप्त मां ने गला घोंटकर ढाई साल की मासूम को उतारा मौत के घाट छिंदवाड़ा के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में नगर निगम की जमीन पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कॉरिडोर पर दुकानों का कब्जा होने से पैदल आवागमन बाधित हो गया है वहीं पार्किंग की समस्या भी गंभीर होती जा रही है।बताया जा रहा है कि पूर्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी लेकिन व्यापारियों के दबाव में टीम को लौटना पड़ा।अतिक्रमण के चलते आपात स्थिति में मदद पहुंचने में भी दिक्कत हो सकती है।स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द ठोस कार्रवाई कर कॉरिडोर और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की शुक्रवार को नगर निगम की फायर टीम द्वारा निगम क्षेत्र की व्यावसायिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एम. पटेल मार्ट एवं उमंग टॉवर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियाँ पाई गईं।जांच में सामने आया कि संबंधित संस्थानों में फायर एनओसी एवं स्वीकृत फायर प्लान का पालन नहीं किया गया था।कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा उपकरण बंद अथवा अनुपयोगी स्थिति में पाए गए।फायर पंप पानी की टंकी तथा वार्षिक फायर ऑडिट भी नियमानुसार नहीं पाए गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर ऑफिसर द्वारा पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही की है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रही लाडली बहना योजना से लाडली बहनों को संबंल मिल रहा है। पूरे देश में मध्यप्रदेश महिलाओं को सशक्त बनाने में सबसे आगे है। यह बात शुक्रवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में आयोजित लाड़ली बहनों को 32वीं किस्त के वितरण समारोह में कही। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि बहनों को सहायता राशि मिलने से अब उन्हें अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है। कुछ महिलाएं तो प्रति माह मिलने वाली 1500 की राशि से अपने छोटे-मोटे व्यवसाय भी संचालित कर रही है। छिंदवाड़ा जिले के थाना अमरवाड़ा अंतर्गत चौकी सिंगोड़ी पुलिस ने जुआ खेलते 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।नवोदय रोड ग्राम सिंगोड़ी में मुखबिर सूचना पर की गई रेड में 1100 रुपये नगद 52 ताश के पत्ते 3 मोटरसाइकिल एवं 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए।गिरफ्तार आरोपियों में शुभम उर्फ शुभ कसार योगेश उर्फ योगी वर्मा शैलेन्द्र उर्फ मोटू चन्द्रवंशी हेमन्त उर्फ हकला बुनकर अर्जुन बुनकर एवं राजा उर्फ जयकुमार चन्द्रवंशी शामिल हैं।पुलिस ने कुल लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की है।आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना क्षेत्र में एक सगी मां द्वारा ढाई साल की बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।10 जनवरी को बच्ची की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत गला घोंटने से हुई है।पूछताछ में मां संगीता चौरिया ने गुस्से और तनाव में आकर रुमाल से गला घोंटने व हाथ से दबाकर हत्या करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के 55 जिलों में पांचवें चरण का आंदोलन किया गया।इसी क्रम में जिला शाखा छिंदवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।संघ ने कर्मचारियों से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।आंदोलन में संघ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति के संयुक्त प्रयास से नेत्र शिविर आयोजित किया गया जिसमें 170 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए। शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर नरसिंहपुर के सहयोग से 120 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। सभी मरीज सुरक्षित छिंदवाड़ा लौटे और उनका अभिनंदन रेड क्रॉस सोसाइटी ओर स्वामी विवेकानंद समिति द्वारा किया गया कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में “सांप के काटने से बचाव एवं प्राथमिक उपचार” विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला स्नेकबाइट हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की संस्थापक व अध्यक्ष प्रियंका कदम के सहयोग से संपन्न हुई।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर सहित सभी एसडीएम तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।सुश्री कदम ने सांपों के प्रकार पहचान सर्पदंश की स्थिति में सही प्राथमिक उपचार और मिथकों से बचने की जानकारी दी। अयोध्या और जबलपुर में श्री रामलीला के सफल मंचन के बाद श्री राम मंदिर परिसर में कलाकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर समिति ने सर्वसम्मति से श्रांत चंदेल को श्री रामलीला मंडल छिंदवाड़ा का मुख्य निर्देशक नियुक्त किया।श्रांत चंदेल पिछले 21 वर्षों से मंडल से जुड़े हैं और अनेक प्रमुख पात्रों का प्रभावशाली अभिनय कर चुके हैं। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित इंडियन ऑयल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें वर्ष में रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं।छठवें मैच में नागपुर टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए।आर्यन खान और विजय कुडापे की अहम पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल लखनऊ की टीम 143 रन पर सिमट गई। मकर संक्रांति से पूर्व मनाया जाने वाला लोहड़ी पर्व पंजाबी और सिख समाज द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया।यह पर्व नई फसल के आगमन और परिवार में नई खुशियों का प्रतीक माना जाता है।कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते समाज द्वारा लोहड़ी उत्सव 15 जनवरी को सामूहिक रूप से आयोजित किया गया।