Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Jan-2026

स्टेबिन बेन–नूपुर सेनन की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन उदयपुर में शादी के बाद सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने मंगलवार को मुंबई में भव्य वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया। इस खास मौके पर सलमान खान मौनी रॉय दिशा पटानी और फराह खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज मौजूद रहे। रिसेप्शन में सलमान खान की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा जिनका स्टेबिन और नूपुर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सलमान ने नवविवाहित जोड़े को बधाई और शुभकामनाएं दीं। भारती सिंह–हर्ष लिम्बाचिया ने मनाई बेटे काजू की पहली लोहड़ी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया 19 दिसंबर 2025 को दूसरी बार माता-पिता बने। पहले बेटे गोला (लक्ष्य) के बाद अब उनके परिवार में छोटे बेटे काजू की किलकारी गूंजी है। हाल ही में भारती और हर्ष ने बेटे काजू के साथ पहली लोहड़ी का जश्न मनाया जिसकी झलक सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। गोल्डन ग्लोब्स में प्रियंका चोपड़ा और लीसा की केमिस्ट्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने 2026 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की कई बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ब्लैकपिंक की लीसा (ललिसा मनोबल) के साथ उनके मजेदार और प्यारे पल नजर आए। बेवर्ली हिल्स में हुए इस समारोह में दोनों ने साथ मिलकर एक अवॉर्ड प्रेजेंट किया। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इनकी बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ‘देली बेली’ फैन मीट में आमिर खान का खुलासा दिल्ली में आयोजित ‘देली बेली’ फैन मीट में आमिर खान उनके भांजे इमरान खान वीर दास और फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। इस दौरान आमिर खान ने फिल्म से जुड़ी कई यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि पहली बार फिल्म का फर्स्ट कट देखने के बाद उन्हें लगा था कि फिल्म बेहद खराब बनी है। आमिर ने कहा कि पहली स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने खुद ही फिल्म को “अलग लेवल की बुरी” बताया था लेकिन बाद में फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। ‘ओ रोमियो’ विवाद: मेकर्स को 2 करोड़ का नोटिस फिल्म ‘ओ रोमियो’ के मेकर्स को मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने 2 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। सनोबर ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर आरोप लगाया है कि फिल्म में उनके पिता की गलत और अपमानजनक छवि दिखाई गई है। नोटिस में सात दिन के भीतर हर्जाना देने की मांग की गई है और समाधान होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही गई है।