Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Jan-2026

नियमों को ताक पर रखकर शुरू हुआ निर्माण अब वन विभाग की अड़ंगेबाजी में फँसा लाखों का पुल गांधीनगर गायखुरी के रहवासियों ने कलेक्टर से लगाई पट्टे की गुहार खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में बालाघाट के खिलाड़ी ने लहराया परचम जीता गोल्ड मेडल जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया (छि.) में विकास कार्यों की योजना और प्रशासनिक समन्वय पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पटेलटोला से छिंदलई पहुंच मार्ग पर लगभग 14 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बन रही पाइप पुलिया का निर्माण महीनों से अधूरा पड़ा है। निर्माण एजेंसी द्वारा अब वन विभाग की आपत्ति का हवाला दिया जा रहा है जबकि बड़ा सवाल यह है कि यदि भूमि वन विभाग की थी तो बिना एनओसी के बजट स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कैसे किया गया। सूचना पटल के अनुसार कार्य की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पिपरिया को सौंपी गई है जिसके सरपंच रूपचंद मानेश्वर हैं। मौके पर निर्माण सामग्री और मशीनरी लावारिस हालत में पड़ी है जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका गहरा रही है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर ३३ गांधीनगर गायखुरी के शासकीय भूमि पर काफी सालों से कच्चा मकान बनाकर रहने वाले रहवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से आवासीय पट्टा दिये जाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने पहुचे लागों ने बताया कि वह गांधी नगर आवास टोली गायखुरी में करीब एक सैकड़ा परिवार शासकीय भूमि पर काफी वर्षो से झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहे है। लेकिन इन परिवारों को शासन-प्रशासन द्वारा आवासीय पट्टा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर पट्टे की मांग को लेकर आवदेन निवेदन किया गया है। लेकिन हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। पट्टा नहीं होने से पीएम आवास योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने शीघ्र पट्टा दिये जाने कलेक्टर से मांग की है। लालबर्रा वन परिक्षेत्र के वन ग्राम नवेगांव सोनेवानी और चिखलाबड्डी को विस्थापित किया जा रहा है। शासन ने विस्थापितों को बतौर मुआवजा पहली किश्त के रुप में 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान कर दी है। लेकिन मुआवजा राशि की दूसरी किश्त नहीं मिल पाई है। मंगलवार को तीनों ही ग्राम के विस्थापितों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि इन तीनों ही ग्राम के विस्थापित ग्राम पंचायत टेकाड़ी के शासकीय घास मद की भूमि पर आवास का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन उसका मद अभी तक परिवर्तन नहीं किया गया है। मुआवजा के रुप में अभी तक 5-5 लाख रुपए ही मिले हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि टेकाड़ी में घास मद की भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित किया जाए और उन्हें जल्दी मुआवजा की पूरी राशि का भुगतान किया जाए। ताकि वे अपना आवास तैयार कर उसमें निवास कर सकें। ५१ वीं नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट टूर्नामेंट के तीसरे दिन १३ जनवरी मंगलवार को ४ मैच खेला गया। इसमें एससीआर कोलकाता ने सैफई इटावा व आरडबल्यूएफ बैंगलुरू ने इटारसी एवं कैनरा बैंक बैंगलुरू ने सोनभद्र और साउथ कमाडेंट बैंगलुरू ने दुर्ग को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट ११ जनवरी से स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद एस्टोटर्फ मैदान में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट का सेमी फाइलन मैच १६ जनवरी को खेला जाएगा। मैच देखने दर्शकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होते जा रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला व समापन १७ जनवरी को किया जाएगा। भारत सरकार की पहल पर खेलो इंडिया बीच गेम्स-2026 का आयोजन दादरा नगर हवेली और दमन दीव में स्थित घोघला बीच पर किया गया था। इस खेल में देश भर के 1300 से अधिक खिलाडिय़ोंं ने हिस्सा लिया। जिनमें 25 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 31 इकाइयों का प्रतिनिधित्व देखने को मिला। इस स्पर्धा में गेम बीच सॉकर बीच वॉलीबॉल बीच सेपक टकरा बीच कबड्डी पेंचक सिलाट और ओपन वाटर स्वीमिंग का आयोजन किया गया था। बालाघाट जिले से सरुण सोनवाने ने पेंचक सिलाट स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। खिलाड़ी सरुण सोनवाने की इस उपलब्धि ने बालाघाट जिला ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जी/123वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लौगूर कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कमांडेंट हजारी लाल के निर्देशन एवं उनकी प्रमुख उपस्थिति में हुआ। बटालियन के चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ ने ग्राम लौगूर छापरवाही चिखलाझोडी गोदरीटोला तल्लाबोड़ी खारा गोवारी और धोंडी के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। कार्यक्रम के अंतर्गत 10 शिक्षित बच्चों का चयन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए किया गया। शिविर में गंभीर बीमारियों का भी उपचार हुआ। ग्रामीणों को स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरित किए गए जिसकी सभी ने सराहना की। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर उसका परिवहन किया जा रहा है लेकिन भंडारण स्थल पर ट्रकों में लोड की गई धान समय पर खाली नहीं हो पा रही है। जिसके कारण ओपन कैप और वेयर हाउस के सामने वाहनों की लंबी कतारें लग गई है जानकारी के अनुसार जिले में एक लाख 9 हजार से अधिक किसानों से 56 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। जिसमें से करीब 48 लाख क्विंटल धान का परिवहन भी किया जा चुका है। खरीदी केंद्रों से धान लेकर ओपन कैप और वेयर हाउस में पहुंचे ट्रकों से समय पर धान खाली नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण गर्रा ओपन कैप डोंगरिया वेयर हाउस और वारासिवनी स्थित लॉजिस्टिक वेयर हाउस में रोजाना धान से भरे ट्रकों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। इधर समय पर धान के खाली नहीं होने से किसानों को भी भुगतान में देरी हो रही है। जिसके कारण किसान भी काफी परेशान है।