Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Jan-2026

एक साथ उठा स्वास्थ्य और संस्कार का संकल्प 700 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार इमरजेंसी में पदस्थ डॉक्टरों की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-कलेक्टर हर गरीब को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम जी राम जी: बंटी विवेक साहू एसकेएमजी गोटेगांव बनी कबड्डी चैंपियन चाइनीज़ मांझा बना जानलेवा सख़्त प्रतिबंध की उठी मांग स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर सोमवार को जिलेभर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम मेंं जिले भर के विभिन्न स्कूलों के 700 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। आकाशवाणी द्वारा किए गए कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम स्वामी विवेकानंदजी की वाणी प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश के बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संचालित किया गया। इसके पश्चात कलेक्टर हरेन्द्र नारायन महापौर विक्रम अहके जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें सदैव लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करने के लिये प्रेरित किया । कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का व्यापक मूल्यांकन किया। बैठक में उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी और ऑन-कॉल डॉक्टरों की व्यवस्था की सख्त समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आपातकालीन मरीजों को तुरंत उपचार मिलना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि ऑन-कॉल ड्यूटी के दौरान लापरवाही गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी और इसके लिए सख्त कार्रवाई होगी।मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। सोमवार को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सांसद बंटी विवेक साहू ने विकसित भारत जी राम जी बिल को गरीबों के लिए रोजगार का मजबूत माध्यम बताया।उन्होंने कहा कि यह कानून गरीब जनजाति और पिछड़ा वर्ग को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया है।सांसद साहू ने बताया कि यह अधिनियम विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा।उन्होंने इसे महात्मा गांधी की भावनाओं और रामराज्य की अवधारणा से प्रेरित बताया। जन जागरण मंच द्वारा स्व. श्री जयचंद जैन जी की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में किया गया।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसकेएमजी गोटेगांव ने एनडी स्पोर्ट्स राजस्थान को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।विजेता टीम को आयोजन समिति व अतिथियों द्वारा 1 लाख रुपये की नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया शहर में चाइनीज़ मांझे के कारण लगातार हादसे सामने आ रहे हैं जिससे आमजन की जान खतरे में है और गर्दन कटने जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं यह बच्चों व राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है समाजसेवियों ने इसे बेचने वाले थोक व खुदरा विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है तथा केवल चेतावनी नहीं बल्कि चाइनीज़ मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता जताई है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत देहात पुलिस द्वारा परासिया रोड पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जी.एस. राजपूत स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर वाहन चेकिंग कराते नजर आए।चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई।वहीं हेल्मेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने सोमवार को छिंदवाड़ा नगर के चन्दनगांव में राममंदिर मंडल और गुलाबरा मंडल में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीबी-जी राम जी अधिनियम को मिली स्वीकृति श्रमिक कल्याण और ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।शेषराव यादव ने बताया कि योजना में पंचायतों की भूमिका को मजबूत करते हुए किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण श्रमिकों को समय पर अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।पीजी डिप्लोमा इन योग की छात्राओं के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. अनिता कौशल स्टाफ एवं छात्राओं ने “रन फॉर स्वदेशी” रैली निकालकर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद उद्यान चार फाटक में सामाजिक सांस्कृतिक और सेवा आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशाल नेत्र शिविर का आयोजन शंकराचार्य नेत्रालय के सहयोग से किया गया जिसमें 1227 लोगों का पंजीकरण हुआ और 120 रोगियों को मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।625 मरीजों को निशुल्क पावर चश्मा वितरण के लिए चयनित किया गया जो 18 जनवरी को वितरित किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों नागरिक कर्तव्यों एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दियाएबीवीपी जिला संयोजक पीयूष श्रीवास ने छात्रों को समस्याओं के प्रति जागरूक होकर संगठित संघर्ष और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का आह्वान किया। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री मनोहर लाल मालवीय जी की स्मृति में इंडियन ऑयल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता के दूसरे मैच में वीटीसीए नागपुर ने एमसीए सफारी सिवनी को 2 विकेट से हराया।पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीए सफारी सिवनी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए वीटीसीए नागपुर ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत दर्ज की दिनेश ने नाबाद 72 रन बनाए। नगर निगम छिंदवाड़ा को मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान राशि में लगातार हो रही कटौती को लेकर महापौर विक्रम अहके ने नगरीय प्रशासन आयुक्त भोपाल को पत्र लिखा है।पत्र में बताया गया है कि अनुदान में भारी कमी के कारण कर्मचारियों के वेतन भुगतान में गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।महापौर ने उल्लेख किया कि पिछले तीन माह में प्राप्त राशि अत्यंत कम रही जबकि निगम का मासिक वेतन व्यय लगभग 3.50 करोड़ रुपये है।वेतन भुगतान न होने की स्थिति में कर्मचारियों के आंदोलन की आशंका भी जताई गई है।उन्होंने अनुदान कटौती कम कर समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है।