राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार मध्य प्रदेश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में एक साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कराया जाएगा। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहने रोज़ाना कम से कम आधा घंटा योग करने और पढ़ने की आदत विकसित करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पूरा योग संभव न हो तो सूर्य नमस्कार ही पर्याप्त है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा— *“गर्व से कहिए हम हिंदू हैं।”* 2026 को बनाया गया ‘कृषक कल्याण वर्ष’ किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती की लागत कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस अभियान में 16 विभाग मिलकर काम करेंगे। इससे कृषि आधारित रोजगार फूड प्रोसेसिंग डेयरी और फिशरीज जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। इसकी औपचारिक शुरुआत 11 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान से की गई। ई एफआईआर प्रक्रिया में बदलाव मध्य प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए ई एफआईआर की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब एक लाख रुपये या उससे अधिक की साइबर धोखाधड़ी में ई एफआईआर दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता को एक महीने के भीतर संबंधित थाने जाकर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर ई एफआईआर स्वतः निरस्त हो जाएगी। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे का सख्त टिकट जांच अभियान पश्चिम मध्य रेलवे ने टिकट जांच अभियान के तहत जबलपुर भोपाल और कोटा मंडलों में एक महीने में 13 करोड़ 61 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर 2025 में कुल 1 लाख 87 हजार मामले पकड़े गए। रेलवे ने यात्रियों से वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है। बुजुर्ग से 1.12 करोड़ की साइबर ठगी ग्वालियर में साइबर ठगों ने एक 75 वर्षीय रिटायर्ड उप पंजीयक बिहारी लाल गुप्ता को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। 16 नवंबर 2025 को बुजुर्ग के पास फोन आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को ट्राई (TRAI) अधिकारी बताते हुए सिम बंद होने और गिरफ्तारी आदेश की बात कही। इसके बाद वीडियो कॉल पर खुद को आईपीएस और फिर सीबीआई अधिकारी बताने वाले ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने का डर दिखाया। जांच के नाम पर उनके बैंक खाते एफडी और म्यूचुअल फंड की राशि आरबीआई जांच के बहाने अपने खातों में ट्रांसफर करा ली गई। 3 जनवरी 2026 तक यह सिलसिला चलता रहा। दो दिन पहले डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने का एक वीडियो देखने के बाद बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिखेड़ी में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पैसों के लेनदेन और शराब के नशे में हुए झगड़े में एक बेटे ने अपने ही 62 वर्षीय पिता गणपतलाल की हत्या कर दी। मृतक का शव रविवार सुबह उनके भाई के घर के बरामदे में मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटे राधेश्याम ने दो दिन पहले अपनी मां से रुपये लिए थे जिसे लेकर पिता ने उससे पैसे वापस मांगे। शनिवार रात दोनों शराब के नशे में थे और विवाद बढ़ने पर बेटे ने लकड़ी से पिता के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घरेलू विवाद बना हत्या की वजह इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। 9 जनवरी की सुबह पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई जो धीरे धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में पति माधव चौहान ने पत्नी सुमित्रा चौहान (40 वर्ष) का गला दबा दिया। जब उसकी हालत बिगड़ गई तो वह उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में गला दबाने और मारपीट के निशान सामने आए। पुलिस पूछताछ में पति टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चलीं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर 5.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा बड़ा शहर रहा। भोपाल में 9 डिग्री इंदौर में 9.6 उज्जैन में 9.4 और जबलपुर में 9.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।